भोपाल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, ईमेल मिलते ही चौकन्ना हुई पुलिस, विमानों की ली तलाशी


भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित राजा भोज एयरपोर्ट सहित दूसरे हवाई अड्डों पर विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देता एक ईमेल मिला है. पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

भोपाल के पुलिस उपायुक्त (जोन-चार) सुंदर सिंह कनेश ने कहा, ‘भोपाल एयरपोर्ट के अधिकारियों की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 507 (आपराधिक धमकी) और विमान (सुरक्षा) नियमों के तहत मामला दर्ज किया गया है.’ उन्होंने कहा, ‘मामला गांधी नगर थाने में दर्ज किया गया. धमकी भरे ई-मेल भेजने में शामिल लोगों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.’

यह भी पढ़ें- बड़ी मुसीबत में घिरा McDonalds, बर्गर की हो रही जांच, लग सकता है 10 लाख का जुर्माना

सूत्रों ने बताया कि ईमेल मिलने के बाद एयरपोर्ट पर विमानों की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

इसके अलावा, महाराष्ट्र के नागपुर हवाई अड्डे पर भी धमकी मिलने के बाद सुरक्षा कर्मियों द्वारा गहन जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने कहा कि एहतियात के तौर पर हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उन्होंने बताया कि देश के कुछ अन्य हवाई अड्डों को भी इसी तरह के धमकी वाले ईमेल मिले हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Tags: Bhopal news, Bomb Blast, Mp news



Source link

x