मंगलवार और बुधवार इस दिशा में ना करें यात्रा, बिगड़ सकते हैं बनते काम, जानें क्या है दिशा शूल
हाइलाइट्स
घर से निकलने से पहले 5 कदम पीछे की तरफ चलें .
मंगलवार और बुधवार के दिन उत्तर दिशा में दिशाशूल मान्य होता है.
What Is Disha Shool : ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र में दिन और दिशा का विशेष महत्व बताया गया है. यदि आप कोई काम करने घर से निकल रहे हैं और चाहते हैं कि उसमें सफलता प्राप्त हो तो शुभ दिशा और दिन का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. कई बार जाने अनजाने में हम अशुभ उस दिशा में चले जाते हैं जिसमें दिन के अनुसार जाना वर्जित माना गया है. जिससे हमारे काम पूरे नहीं होते या फिर बिगड़ जाते हैं. यदि आप भी किसी महत्वपूर्ण काम के लिए घर से निकल रहे हैं तो हमारे द्वारा चलाई जा रही दिशाशूल की सीरीज में आप दिन के अनुसार किस दिशा में जाना चाहिए और किस दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए के आर्टिकल्स पढ़ सकते हैं. जिससे आपको अपने काम पूरे करने में काफी मदद मिल सकती है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
क्या है दिशा शूल?
ज्योतिष शास्त्र में दिशा शूल का विशेष महत्व बताया गया है. यह एक ऐसा अशुभ समय होता है जिसमें सप्ताह के अलग-अलग दिन और अलग-अलग दिशा में यात्रा करने की मनाही होती है. मान्यता है कि वर्जित दिन और दिशा में यात्रा करने से व्यक्ति के काम में कई अड़चनें आती हैं या तो उनके काम बिगड़ जाते हैं या फिर उन्हें उस काम का अशुभ परिणाम प्राप्त होता है. इसलिए ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि कोई भी काम करने से पहले या घर से निकलने से पहले दिशा शूल अवश्य देख लेना चाहिए. इस बात का भी उल्लेख मिलता है कि यदि आप दिशा शूल देखे बिना यात्रा पर निकल गए हैं तो आने के बाद दिशा शूल देखने की आवश्यकता नहीं है.
यह भी पढ़े – सोई किस्मत जगा सकती है तुलसी, पूजा-पाठ के साथ ज्योतिषी उपायों में भी आती है काम, जानें इससे जुड़ी 5 महत्वपूर्ण बातें
जानें सप्ताह के 2 दिन कौन सा दिशा शूल मान्य होता है
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार और बुधवार के दिन उत्तर दिशा में दिशाशूल मान्य होता है. कहा जाता है इन दोनों दिन उत्तर दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए. अन्यथा आपके काम बिगड़ सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार के दिन उत्तर पश्चिम कोण में भी दिशाशूल मान्य होता है.
यह भी पढ़े – पाना चाहते हैं सुख शांति और तरक्की, बेडरूम में रखें 4 बातों का ध्यान, रिश्तों में घुल जाएगी मिठास
दिशा शूल के ज्योतिषी उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आप मंगलवार के दिन दिशा शूल में यात्रा करने जा रहे हैं तो घर से निकलने से पहले थोड़ा सा गुड़ खाकर निकलें.
यदि आपको बुधवार के दिन दिशा शूल में यात्रा करना पड़ जाए तो उससे पहले तिल या धनिया खाकर घर से बाहर निकलें.
इसके अलावा आप घर से निकलने से पहले 5 कदम पीछे की तरफ चलें और फिर अपने काम के लिए निकले.
.
Tags: Astrology
FIRST PUBLISHED : June 20, 2023, 02:20 IST