मंडी नगर निगम से करो बाहर नहीं तो… लोगों की सरकार को डायरेक्ट चेतावनी; बोले- निगम इलेक्शन का भी होगा बहिष्कार
मंडी. मंडी नगर निगम से बाहर होने के लिए दोहनदी वार्ड के लोग प्रदेश सरकार से मांग कर रहे हैं, जिसके लिए अब तत्काल में निगम एरिया में रहने वाले लोगों ने निगम कमिश्नर सहित प्रशासन और सरकार को मांग पत्र सौंप दिया है. लोगों के मुताबिक, 4 साल से निगम एरिया में एक भी विकास कार्य नहीं हो पाया है, जो बहुत निंदनीय विषय है. अब ट्रेस वसूली का खेल निगम द्वारा खेला जा रहा है और सुविधा जीरो है. इससे कहीं न कहीं इस क्षेत्र के साथ ठीक नहीं हो रहा और जनता परेशान है.
दोहंदी वार्ड में रहने वाले स्थानीय निवासी बी आर कौंडल के अनुसार, पूर्व बीजेपी की सरकार ने जबरदस्ती ग्रामीण परिवेश वाले लोगों को निगम में शामिल कर लिया था, क्योंकि निगम बनाने के लिए उनती जनसंख्या नहीं थी. इसलिए अपनी जिद को पूरा करने जयराम सरकार ने इन ग्रामीण क्षेत्रों में शामिल किया था और कहा था कि जब संख्या बढ़ जाएगी तो इन एरिया को बाहर किया जाएगा, लेकिन आज देखा जा सकता है कि न कोई विकास कार्य यहां हुआ, बल्कि अब हाउस टैक्स भी निगम को भरना पड़ेगा जो ग्रामीण लोगों की जेब में सीधा प्रहार होगा.
वार्ड के लोग कृषि पर निर्भर
बी आर कौंडल के मुताबिक, इस वार्ड के लोग कृषि पर निर्भर करते हैं और बहुत गरीब हैं जो टैक्स का बोझ नहीं झेल पाएंगे. बहुत समय से लोगों की इस मांग को कोई पूरा नहीं कर रहा और अब कांग्रेस सरकार से मांग है कि अगर टैक्स लेना निगम शुरू कर देता है और वह भी बिना किसी सुविधा प्रदान किए , तो वार्ड के लोग न्याय के लिए हाई कोर्ट तक जाने को मजबूर हो जाएंगे. यही नहीं न्याय नहीं मिलने तक आगामी नगर निगम के इलेक्शन को भी वार्ड की जनता बायकॉट कर देगी.
Tags: Himachal news, Latest hindi news, Local18, Mandi news
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 12:41 IST