मंदिर में भगवान की पूजा के बाद शख्‍स ने की ऐसी हरकत, CCTV देखकर लोगों के उड़े होश



30chori 2024 12 f03fa3956d943e684770fe9821043ae1 मंदिर में भगवान की पूजा के बाद शख्‍स ने की ऐसी हरकत, CCTV देखकर लोगों के उड़े होश

मिर्जापुर. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक अनोखी घटना सामने आयी है. यहां के हनुमान मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में अगर यह घटना कैद नहीं हुई होती तो इस पर किसी को भी यकीन नहीं होता. दरअसल मंदिर प्रांगण में पहले से ही सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. इन पर दिनभर की हर एक घटना कैद होती है और इसका सीडीआर सुरक्षित रहता है. यह घटना भी इसी कैमरे में कैद हो गई है अब इसके आधार पर पुलिस अपनी जांच कर रही है. पुलिस अफसर का कहना है कि कुछ तथ्‍य मिल चुके हैं और अन्‍य बातों की जांच चल रही है, इस पूरे मामले का जल्‍द ही खुलासा कर दिया जाएगा.

CO सदर मिर्ज़ापुर अमर बहादुर सिंह ने बताया कि हनुमान मंदिर पहुंचे शख्‍स ने पहले मंदिर के प्रांगण में बैठकर भगवान की पूजा किया. उसके बाद मंदिर के अंदर घुसकर हनुमान जी को प्रणाम किया. इसके बाद उसने हनुमान जी की मूर्ति में लगे मुकुट को चोरी कर फरार हो गया. चोरी की यह पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है. पुलिस अब इस चोर की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है. बताया जा रहा है कि घटना 27 दिसंबर 2024 की चील्ह थाना क्षेत्र अंतर्गत अर्जुनपुर मुजेहरा में स्थित हनुमान मन्दिर की है. दोपहर 3 से 4 बजे के बीच एक चोर मंदिर में पहुंचा.

ये भी पढ़ें: ‘सरस्वती नदी प्रकट हो गई…’ VHP नेता का दावा, राजस्थान में फूटी जलधारा से लोग हैरान

ये भी पढ़ें: कोचिंग पढ़ने गया था 11वीं का छात्र, फिर ऐसी आई खबर, पुलिस और परिवार के लोग कांप गए

ऐसे की वारदात, कोई सोच नहीं सकता
आरोपी चोर पहले मंदिर के प्रांगण में बैठ कर हाथ जोड़ कर पूजा करता रहा. इसके बाद मंदिर के अंदर घुसा हनुमान जी की मूर्ति पर लगे मुकुट को चोरी कर फरार हो गया. मंदिर में लगे सीसीटीवी में चोर की पूरी यह हरकत कैमरे में कैद हो गयी. मंदिर के पुजारी अशोक दुबे की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दिया है.

Tags: Mirzapur City News, Mirzapur crime news, Mirzapur news, Mirzapur News Today, Mirzapur Police, UP news, UP police



Source link

x