मणिपुर हिंसा के खिलाफ उमा दत्त पब्लिक स्कूल के छात्रों ने निकाली शांतिपूर्ण रैली
नई दिल्ली. पिछले 2 महीनों से मणिपुर राज्य में चल रही हिंसा के विरोध में पं. उमा दत्त पब्लिक स्कूल के छात्रों ने एक शांतिपूर्ण रैली का निकाली. रैली में हिंसा के पीड़ितों और पीड़ित परिवारों के प्रति एकजुटता और सहानुभूति व्यक्त की गई. रैली का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन उपेन्द्र दत्त शर्मा ने किया. रैली जीटी रोड स्थित स्कूल से शुरू होकर गौशाला रोड, अरसी लाइन, बस स्टैंड, संतर रोड, पुरानी सब्जी मंडी, हनुमान तिराया, लाल बाजार, सराय, जगन तिराया होते हुए पुरानी नगर परिषद के सामने समाप्त हुई.
रैली में स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. पंकज वशिष्ठ, थर्ड ऑफिसर राशिद खान, स्कूल स्टाफ समेत एनसीसी कैडेट्स और 7वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. रैली के समापन पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. पंकज वशिष्ठ ने कहा कि हमारा उद्देश्य किसी राजनीतिक दल या सरकार का विरोध करना नहीं है, बल्कि मणिपुर में हिंसा से प्रभावित परिवारों के लिए न्याय सुनिश्चित करना और उनके मुद्दों का समाधान खोजना है.
इस दौरान स्कूल निदेशक उपेन्द्र दत्त शर्मा ने कहा कि हमारे स्कूल के बच्चों ने एक मजबूत रैली के माध्यम से मणिपुर में न्याय और शांति के प्रति एक प्रेरक समर्पण दिखाया है. भले ही वे युवा हैं, वे वास्तव में समझते हैं कि अन्याय के खिलाफ खड़ा होना और हमारे देश के सामने आने वाले मुद्दों के बारे में जानना कितना महत्वपूर्ण है. बच्चों को समाज के लिए छोटे कार्यों का मूल्य सिर्फ किताबों से सिखाना जरूरी नहीं है. स्कूल का विश्वास केवल बच्चों को शिक्षा देने में नहीं बल्कि उनके चरित्र का भी निर्माण करना है. गौरतलब है कि उमा दत्त पब्लिक स्कूल धौलपुर के बेहतरीन स्कूलों में से एक है जिसमें एनसीसी और स्काऊट ग्रुप्स भी हैं.
.
FIRST PUBLISHED : January 19, 2023, 03:04 IST