मतदान केंद्र पर लगी लंबी लाइन का घर बैठे चलेगा पता, इस वेबसाइट पर देखे अपने बूथ की स्थिति
कृष्णा कुमार गौड़/जोधपुर : लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं को लंबी कतार में नहीं खड़ा होना पड़े इसके लिए सुगम्य पोर्टल तैयार किया गया है. इस पोर्टल पर 15 से 20 मिनट में अपडेट किया जाएगा . ऐसे में वोटर जोधपुर के विधानसभा क्षेत्र के बूथों की स्थिती देखकर घर से निकल पाएगा जिससे मतदाताओं को लंबी लाइन में गर्मी में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
इस वेबसाइट से लंबी-लंबी कतारों से बच सकेंगे
जिला निर्वाचन आयोग गौरव अग्रवाल के दिशा निर्देशन में जिला निर्वाचन कार्यालय जोधपुर की ओर से नगर निगम जोधपुर उत्तर व DOIT के समन्वय से यह सुगम्य पोर्टल तैयार किया गया है. शहरी क्षेत्र सरदारपुरा, जोधपुर व सूरसागर के मतदाता अब मतदान के दिन लंबी-लंबी कतारों से बच सकेंगे. उन्हें अपने घर बैठे ही अपने संबंधित बूथ पर कतार की स्थिति की जानकारी पोर्टल से मिल सकेंगी. सूर्यनगरी की गर्मी से मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. जिसको लेकर जोधपुर जिला निर्वाचन आयोग गौरव अग्रवाल के निदेशक में इस वेबसाइट पर घर बैठे अपने मतदाता अपने मतदान के दिन लंबी लाईन से बच सकते हैं 15 से 20 मिनट में अपने मतदाता केंद्र पर कितनी वेटिंग का पता लगाया जा सकता है
इस पोर्टल की मदद से शहरी मतदाता मतदान दिवस पर लम्बी कतारों से मुक्ति पाएंगे व अपने समय का सदुपयोग कर पाएंगे इसकी विस्तृत जानकारी http://mcjs.online/ewms/ लिंक के माध्यम से देखी जा सकती है.
15 से 20 मिनट के अंतराल पर होगी अपडेट
पोर्टल पर जाकर मतदाता को विधानसभा व मतदान केंद्र का चयन करना होगा और बूथ पर लाइन की वर्तमान स्तिथि दर्शायी जाएगी. यह सूचना प्रति 15 से 20 मिनट के अंतराल से अपडेट की जाएगी.
.
Tags: Jodhpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 03:09 IST