मध्य प्रदेश के इन जिलों में आज खराब रहेगा मौसम, 80 की स्पीड से चलेगी हवा, फिर होगी बारिश, ओले भी गिरेंगे
भोपाल. मध्य प्रदेश का मौसम तेजी से बदला है. जहां कुछ जिलों में बारिश से तापमान गिरा है, वहीं कुछ जिलों में गर्मी ने भी परेशान कर रखा है. राजधानी भोपाल में तेज आंधी के बाद काफी उमस रही. भोपाल मौसम केंद्र के अनुसार, रविवार को कई जिलों में बारिश और गर्जन की संभावना है. इंदौर में भी तेज बारिश और आंधी की आ सकती है.
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि उज्जैन, सागर, शहडोल, छिंदवाड़ा, खंडवा, शिवपुरी, अशोकनगर, बैतूल, बड़वानी, अनूपपुर, राजगढ़, पन्ना, छतरपुर मांडू, झाबुआ, धार, नीमच, मंदसौर, रतलाम, खरगोन, इंदौर और देवास में रविवार रात से बिजली कड़कने के साथ आंधी आने की संभावनाएं हैं. इसके अलावा मैहर, रीवा, सीधी और उत्तरी शहडोल में बिजली के साथ ओलावृष्टि हो सकती है.
80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा
मैहर, रीवा, सीधी और उत्तरी शहडोल में बिजली के साथ ओलावृष्टि की संभावना है. इन जिलों में हवा 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. बड़वानी में बिजली के साथ मध्यम गरज और बारिश होगी, जहां 50 किमी प्रति घंटे तक की हवा चलेगी. इसके अलावा दक्षिण बैतूल, पेंच, छिंदवाड़ा, सिवनी, सतना, मऊगंज, दक्षिण शहडोल, अमरकंटक सिंगरौली, धार, सागर, दमोह, चित्रकूट, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, दक्षिणी पन्ना, बालाघाट, मंडला, इंदौर, झाबुआ और जबलपुर जिलों में शाम के समय बिजली के साथ हल्की आंधी आने की संभावना है.
शनिवार को इन जगहों पर चली तेज हवा
शनिवार को शाहजहांपुर में आंधी आई. इस दौरान हवा की गति 69 किलोमीटर प्रति घंटे की रही. इसके बाद इंदौर में भी 68 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. वहीं, भोपाल में मौसम गर्म रहा, जिसकी वजह से यहां शाम के समय 32 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा दर्ज की गई.
Tags: Bhopal weather, Local18, MP Weather Alert, Rain alert
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 08:25 IST