मध्य प्रदेश में आज बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट, कई जगह ओले गिरने के आसार, जानें अपने शहर का हाल
इंदौर. इस वर्ष अप्रैल माह में जिस तरह से मौसम में बदलाव हो रहे हैं, उससे हर कोई चकित है. मौसम विभाग ने अब एक बार फिर से बारिश को लेकर दो दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इंदौर-भोपाल समेत कई जिलों में बारिश के आसार हैं. तेज हवा के साथ ओले गिरने की भी संभावना है. कुछ जिलों में पारा भी तेजी से बढ़ेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, रतलाम, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, रायसेन, विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, सागर, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, दमोह, सिवनी, बालाघाट, मंडला ओले-बारिश का ऑरेंज अलर्ट है.
जारी रहेगा आंधी-बारिश का दौर
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई.सुरेंद्रन ने बताया कि अप्रैल के आखिरी सप्ताह में भी बारिश-आंधी का दौर रहेगा. 26 अप्रैल से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है, इससे पहले, गुरुवार को कई जिलों में मौसम बदल रहा. दोपहर में उज्जैन और रात को शाजापुर में बारिश हुई. वहीं, गुना सहित नौगांव और शिवपुरी में तेज गर्मी भी रही.
बड़े शहरों में 40 पार रहा तापमान
बड़े शहरों की बात करें तो गुरुवार इंदौर में 39.2 डिग्री, ग्वालियर में 41 डिग्री, जबलपुर में 40.4 डिग्री और उज्जैन में पारा 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. साथ ही बारिश-आंधी के बीच गुरुवार को प्रदेश के कई शहरों में गर्मी का असर रहा. नौगांव सबसे गर्म रहा. यहां दिन का तापमान 42.1 डिग्री दर्ज किया गया. शिवपुरी और गुना में पारा 42 डिग्री रहा. टीकमगढ़, खजुराहो, सीधी, दमोह, रीवा, सतना में भी पारा 41 डिग्री के पार रहा.
कितनी ही कहानियां हैं हमारे आसपास, हमारे गांव में-हमारे शहर में. किसी की सफलता की कहानी, किसी के गिरने की और उसके उठने की कहानी, किसान की कहानी, शहर की किसी परंपरा या किसी मंदिर की कहानी, रोजगार देने वाले की कहानी, किसी का सहारा बनने वाले की कहानी…इन कहानियों को दुनिया के सामने लाना, यही तो है लोकल-18. इसलिए आप भी हमसे जुड़ें. हमें बताएं अपने आसपास की कहानी. हमें वॉट्सऐप करें हमारे नंबर पर, 08700866366
.
Tags: Bhopal weather, Indore news, Local18, MP Weather Alert
FIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 08:49 IST