मनाली विंटर कार्निवल की धूम, महा नाटी को लेकर महिलाओं ने किया रिहर्सल
Last Updated:
मनाली में होने वाले विंटर कार्निवल के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. महिलाएं महा नाटी के लिए मॉल रोड पर रिहर्सल कर रही हैं. 21 जनवरी को वे पारंपरिक वेशभूषा में महा नाटी करेंगी. यह कार्निवल का विशेष आकर्षण है, जिसमें ग्रामीण महिलाएं और पर्यटक…और पढ़ें
मनाली में होने वाले विंटर कार्निवल को लेकर अब तैयारियां तेज हो गई है. ऐसे में यहां अब महानाटी के लिए महिला मंडलों के द्वारा रिहर्सल भी की जा रही है. विंटर कार्निवल के दौरान महा नाटी एक विशेष आकर्षण रहता है. जिस दौरान ग्रामीण महिलाओं के साथ साथ यहां पर्यटक भी कुल्लू की इस संस्कृति में घुल मिल जाते है.
लेफ्ट बैंक के महिला मंडलों के द्वारा आज मॉल रोड पर रिहर्सल की गई. ऐसे में यहां महिला मंडलों की तमाम महिलाएं पहुंची और लोकल गीतों की धुन पर नाटी डालती दिखाई दी. विंटर कार्निवल में 21 जनवरी को लेफ्ट बैंक की यह महिलाएं महानाटी डालेगी.
इस महा नाटी में हिस्सा लेनी वाली सभी महिलाएं उस दिन पारंपरिक वेशभूषा में सज कर आएंगी. काले पट्टू, लाल धाटू और पारंपरिक गहने पहन कर लोक गीतों में इन महिलाओं के द्वारा नाटी की जाएगी. विंटर कार्निवल के दौरान यहां ग्रामीण महिलाओं में नाटी में हिस्सा लेने को लेकर विशेष उत्साह दिखाई देता है.
राइट बैंक के महिला मंडलों की रिहर्सल
मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौर ने बताया कि 17 जनवरी को राइट बैंक के महिला मंडल भी अपनी महा नाटी की रिहर्सल करेंगे. इस बार कार्निवल को और बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन काम कर रहा है. वॉयस ऑफ कार्निवल और विंटर क्वीन प्रतियोगिता के ऑडिशन भी चल रहे हैं, ताकि इस बार का कार्निवल और भी शानदार हो सके.
Kullu,Himachal Pradesh
January 16, 2025, 22:22 IST