मनु भाकर ने नाना-मामा की मौत पर जताई हत्या की आशंका, पुलिस जांच जारी
Agency:News18 Haryana
Last Updated:
ओलंपिक मेडेलिस्ट मनु भाकर ने अपने नाना और मामा की मौत पर हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने आरोपी कार चालक विजय को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच जारी है.
हाइलाइट्स
- मनु भाकर ने नाना-मामा की मौत पर हत्या की आशंका जताई.
- पुलिस ने आरोपी कार चालक विजय को गिरफ्तार किया.
- मामले की जांच के लिए एएसपी की अध्यक्षता में कमेटी गठित.
चरखी दादरी. ओलंपिक मेडेलिस्ट मनु भाकर ने अपने नाना और मामा की मौत पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने इस मामले में एसपी को फोन कर मर्डर की आशंका जताई है. उधर, पुलिस ने घटना के आरोपी ब्रेजा कार चालक को अरेस्ट कर लिया है. इस मामले की सीसीटीवी फुटेज भी आई थी.
जानकारी के अनुसार, बुधवार को मनु भाकर ने एसपी को कॉल किया और आशंका जताई कि यह सड़क हादसा, नहीं हत्या है. मनु भाकर ने मामले को लेकर एसपी अर्श वर्मा से फोन पर बातचीत की. एसपी ने उन्हें बताया कि आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि, मनु की मां सुमेधा भाकर और उसके भतीजे ने एसपी से मिलकर भी जांच की मांग की है. एसपी ने बताया कि एएसपी की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की गई है और पुलिस ने एक आरोपी को काबू कर लिया है. साथ ही आरोपी से पूछताछ की जा रही है. दादरी सिटी पुलिस स्टेशन के एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि कार चालक की पहचान विजय, पिचोपा कलां गांव निवासी के रूप में हुई है.
मनु की मां ने जताई आशंका
मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर ने कहा कि यह महज हादसा नहीं है और ऐसा लग रहा है कि हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि भतीजे के साथ एसपी से मिलकर सीसीटीवी के साथ ठोस कार्रवाई की मांग की.
क्या है मामला
दरअसल, बीते रविवार 19 जनवरी को दादरी में भिवानी-महेंद्रगढ़ बाइपास पर एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने मनु भाकर के मामा और नानी को टक्कर मार दी थी. दोनों स्कूटी पर सवार हो कर जा रहे थे और इस दौरान रास्ते में नानी सावित्री देवी और मामा युद्धवीर की मौत हो गई थी. पुलिस ने युद्धवीर के बेटे सतपाल के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया है. हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. ऐसे में अब परिजनों ने हत्या का शक जाहिर किया है.
Charkhi Dadri,Bhiwani,Haryana
January 23, 2025, 11:00 IST