मसाबा गुप्ता तुर्की वेकेशन में जमकर कर रही हैं एंज्वॉय, फूड डायरी देख ड्रूल करने लगे फैंस
फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता के फिटनेस सेशन के साथ उनके कैंडिड पोस्ट्स को भी फैंस का खूब प्यार मिलता है. हम हमेशा उनके नए पोस्ट और स्टोरी का इंतजार करते हैं, क्योंकि उनके गैस्ट्रोनॉमिक रोमांच हम सभी को खुश करने के लिए काफी होते हैं. यही वजह है कि हम उनका इंतजार करते हैं. इसके पीछे की एक वजह यह भी है कि वो हर बीट में एक्टिव रहती हैं, फैशन से लेकर फिटनेस और फूड तक. इन दिनों मसाबा अपने तुर्की गेटअवे को एंज्वॉय कर रही हैं, वहीं की कई स्टोरीज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड की हैंस जिसमें उन्होंने ड्रेस अप करने के कई कारणों के बारे में बताया.
इसके साथ ही उन्होंने कुछ फूडी अपडेट्स भी दिए. उनकी ड्रेसिंग की बात करें तो वो एक ब्लेज़र, मैचिंग साइकलिंग शॉर्ट्स और एक स्लिंकी टॉप पहने ऑल-ब्लैक लुक में नजर आई. मिरर सेल्फी अपलोड करते हुए मसाबा ने लिखा, “1. अच्छा कपड़ा पहनना.” इसके बाद, मसाबा गुप्ता ने अपनी आँखें बंद करके एक आर्टिस्ट वॉल के सामने पोज़ देते हुए पिक पोस्ट की और उस पर कैप्शन दिया, “2. नैप लेने के लिए तैयार?”
कंगना रनौत इस स्पेशल तरीके से कर रही गर्मियों के मजे, यहां देखें तस्वीरें
इसके बाद अपलोड पिक में मसाबा गुप्ता अपने फोन में बिजी दिखीं, फोटो पर उन्होंने कैप्शन दिया, “3. ड्रेस अप फॉर क्राइसिस मैनेजमेंट करें. एक और ड्रेस-अप से पहले मसाबा गुप्ता को अपना एनर्जी ड्रिंक चाहिए था. यह कुछ और नहीं बल्कि एक कप ब्लैक कॉफी थी” इस फोटो पर उन्होंने कैप्शन दिया,4. एक और ड्रेस अप से पहले.”
बता दें, दुनिया के एक और हिस्से में मसाबा गुप्ता ने लंच में आटिचोक सलाद खाया. फैशन डिजाइनर ने व्हाइट कलर की शर्ट पहने काला चश्मा लगाए सन-किस्ड पोज देते पिक अपलोड की है.
मसाबा गुप्ता के लिए उनके पति सत्यजीत ने बनाया टेस्टी ब्रेकफास्ट, देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी
Masaba Gupta: मसाबा गुप्ता ऐसे करती हैं अपने दिन की हेल्दी शुरूआत, यहां देखें पोस्ट
मसाबा गुप्ता इन दिनों वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. लेकिन इन सबके बीच वो अपनी हेल्दी डाइट को भी फॉलो कर रही हैं. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें शहर में उसके सबसे अच्छे पलों को कैद किया था, साथ ही एक क्लिप में हमें नियमित ब्लैक कॉफी के साथ-साथ एक हेल्दी दही से भरे कटोरे की भी झलक दिखाई दी. इसमें कई हेल्दी फ्रूट्स और नट्स शामिल थे.