महज 22 की उम्र में IAS बनीं अनन्या सिंह, पहले प्रयास में ही पा ली सफलता
कहते हैं, दूर दृष्टि, पक्का इरादा और अनुशासन हो तो मंजिल पाना मुश्किल नहीं होता. इसी कहावत को 22 की उम्र में IAS बनीं अनन्या सिंह ठीक साबित करती हैं. अनन्या सिंह युवाओं के लिए प्रेरणा हैं. कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें कुछ हासिल करने के लिए सालों मशक्कत करनी पड़ती पर कुछ ऐसे भी होते हैं जो पहले ही प्रयास वह हासिल कर लेते हैं जिसकी वह चाह रखते हैं.
आज हम बताने जा रहे अनन्या सिंह की कहानी, जिन्होंने एक ही बार में संघ लोक सेवा आयोग की (UPSC Civil Service) की परीक्षा पास की और आईएएस अधिकारी बनीं. इतनी कम उम्र में आईएएस बनने वाली अनन्या सिंह चीफ सेक्रेटरी की पोस्ट तक जाएंगी.
बचपन से ही पढ़ाई में होशियार रहीं
प्रयागराज (इलाहाबाद) की रहने वाली अनन्या सिंह शुरू से ही पढ़ाई में होशियार थीं. उन्होंने शुरुआती पढ़ाई प्रयागराज के सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से की. 10वीं में 96 प्रतिशत और 12वीं में 98.25 प्रतिशत अंक करके जिले की टॉपर रहीं. 12वीं के बाद उन्होंने इकोनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन किया. ग्रेजुएशन की पढ़ाई उन्होंने श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली से की.
बचपन से ही था आईएएस बनने का सपना
अनन्या सिंह बचपन से ही चाहती थीं कि वह आईएएस अफसर बनकर देश की सेवा करें. उन्होंने ग्रेजुएशन के आखिरी साल में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. टाइम टेबल बनाकर रोज 7-8 घंटे पढ़ाई की.
प्री और मेंस एग्जाम से पहले का समय बहुत कठिन होता है
यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए अनन्या सिंह ने शुरू से ही कड़ी मेहनत की. वह रोजाना कम से कम 7-8 घंटे पढ़ाई करती थीं. इसमें उन्होंने टाइम मैनेजमेंट का पूरा ध्यान रखा. टाइम टेबल बना कर पढ़ाई की. जब उन्हें लगा की बेस मजबूत हो गया है तो उन्होंने स्टडी टाइम थोड़ा कम कर दिया. उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए पहले किताबों की लिस्ट बनाई और सिलेबस के हिसाब से किताबें इकट्ठा कीं.
इसके बाद उन्होंने नोट्स बनाए. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि नोट्स बनाने के दो फायदे होते हैं. एक तो नोट्स लिखने की वजह से उत्तर माइंड में सेट हो जाते हैं. और इससे रिवीजन में बहुत आसानी होती है.
सिविल सर्विस एग्जाम में ऑल इंडिया में 51वीं रैंक हासिल की
अनन्या सिंह ने पहले प्रयास में ही आईएएस बनने का सपना पूरा किया. उन्होंने सिविल सर्विस एग्जाम केवल एक साल की तैयारी करके पहली ही बार में क्रैक कर लिया. अनन्या ने साल 2019 में ऑल इंडिया में 51वीं रैंक हासिल की और आईएएस अफसर बन गईं.
यह भी पढ़ें: UGC NET दिसंबर परीक्षा 2024 का शेड्यूल हुआ जारी, 3 जनवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI