महराजगंज के अंध्या माता मंदिर में लोगों की मुरादें होती हैं पूरी, यहां माता के दर्शन के लिए लगती है श्रद्धालुओं की भीड़
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
महराजगंज जिले के पनियरा क्षेत्र में स्थित मंदिर अपनी मान्यताओं के लिए बहुत लोकप्रिय है. इस मंदिर में लोग शांत वातावरण के लिए और धार्मिक श्रद्धा के लिए आते हैं.
अंध्या माता मंदिर
महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में जंगलों का एक बड़ा हिस्सा है. जिले के लगभग सभी हिस्सों में वनों वाले क्षेत्र हैं. इसके अलावा, जिले के अलग–अलग हिस्सों में बहुत से धार्मिक स्थान भी है जो बहुत ही शांत वातावरण में है. इनमें से बहुत से धार्मिक स्थल ऐसे हैं जो जंगलों में भी स्थित हैं और कुछ जंगलों के आस पास ही मौजूद हैं. जिले में स्थित इन मंदिरों की आपकी धार्मिक मान्यता और इतिहास हैं जो इन्हें और लोकप्रिय बनाते हैं. ऐसा ही एक धार्मिक स्थान महराजगंज जिले के पनियरा क्षेत्र में स्थित है. अंध्या माता मंदिर के नाम से प्रसिद्ध इस मंदिर की भौगोलिक स्थिति बहुत ही अलग है. मुख्य मार्ग से थोड़ा अंदर जाने पर ही एक शांत वातावरण में स्थित इस अंध्या माता मंदिर दिखता है. वैसे तो जिले में बहुत से धार्मिक स्थल हैं, लेकिन अंध्या माता मंदिर अपने खास शांत वातावरण में होने की वजह से भी जाता है.
महीनों तक चलता है यहां का धार्मिक आयोजन
महराजगंज जिले के पनियरा क्षेत्र में लोकप्रिय अंध्या माता मंदिर के पुजारी ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि यह मंदिर बहुत ही प्राचीन है. इसके साथ इस प्राचीन मंदिर की अपनी खास इतिहास और धार्मिक मान्यता है जो इसे एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थान बनाता है. उन्होंने बताया कि इस मंदिर के बहुत ही पुराने होने की वजह से यहां पर समय–समय बहुत से पुजारी भी आए और चले भी गए. एक बड़े परिसर में फैले अंध्या माता मंदिर में लोग अपने शुभ कार्यों के लिए आते हैं. यहां बहुत से ऐसे श्रृद्धालु भी आते हैं जिनकी इस मंदिर में मन्नत पूरी हुई होती है.
अंध्या माता मंदिर से नहीं चुराता कोई सामान
अंध्या माता मंदिर के पुजारी ने लोकल 18 को बताया कि एक खुले वातावरण में होने की वजह से लोग यहां आते जाते रहते हैं और इसके साथ ही हमेशा इस मंदिर में लोगों की भीड़ देखने को मिलती है. ग्रामीण क्षेत्र से थोड़ा दूर होने के बावजूद यहां मंदिर में मौजूद किसी भी सामान की कभी चोरी नहीं होती है. मंदिर के पुजारी बताते हैं कि जो भी इस मंदिर से चोरी करता है या छल करता है स्वतः उसके साथ बुरा हो जाता है. इस वजह से भी अंध्या माता मंदिर से कोई सामान कभी चोरी नहीं होता है. यदि आप भी इस मंदिर में दर्शन करने आना चाहते हैं, तो महराजगंज जिला मुख्यालय से परतावल–पायनियर रोड से होते हुए इस मंदिर पर पहुंच सकते हैं.
Mahrajganj,Uttar Pradesh
February 11, 2025, 10:37 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.