महाकाल दर्शन करने पहुंचे लोग, अचानक मंदिर के बाहर दिखा हुआ ऐसा, मिचमिचाई भक्तों की आंखेंं


उज्जैन. मध्यप्रदेश के उज्जैन महाकाल थाना पुलिस ने एक आरोपी का जुलूस ढोल-नगाड़ों के साथ महाकाल मंदिर के सामने से निकाला. महाकाल मंदिर दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु यह नजारा देखकर हैरान रह गए. बताया जा रहा है कि पहले कभी मंदिर के सामने किसी गुंडे का जुलूस नहीं निकाला गया. जिस आरोपी का जुलूस निकाला गया, वह घायल अवस्था में था और ठीक से चल भी नहीं पा रहा था. पुलिसकर्मी उसे कंधा देकर सहारा देते हुए लेकर जा रहे थे.

गुंडे का जुलूस महाकाल मंदिर के सामने होते हुए कोट मोहल्ला, बेगम बाग से होते हुए जयसिंहपुर पहुंचा. दरअसल, महाकाल महालोक के पास बदमाश ने ऑटो चालक को चाकू मारे थे, पुलिस ने उस चाकू को भी बरामद किया जिस पर खून लगा हुआ था. इसके बाद बदमाश ने कान पड़कर माफी मांगी और कहा कि अपराध करना पाप है.

उज्जैन महाकाल थाना क्षेत्र में आरोपी रेहान इलाही का जुलूस निकाला. दरअसल, दो दिन पहले जयसिंहपुरा इलाके में श्री महाकाल महालोक पार्किंग के पास दो ऑटो चालकों के बीच झगड़ा हुआ था. सवारी बिठाने को लेकर हुए इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसके बाद रेहान ने शिवपाल सिंह पवार पर चाकू से सात बार हमला कर दिया.

रोती-रोती थाने पहुंची महिला दरोगा, बोली- मेरा इंस्पेक्टर पति रोज रात को…, सुनते ही पुलिस के छूटे पसीने

उज्जैन की इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल शिवपाल को जिला अस्पताल पहुंचाया गय. पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी रेहान को गिरफ्तार करने का प्रयास किया. इस दौरान भागने की कोशिश में वह दीवार से गिर गया और उसके पैर में चोट लग गई. उज्जैन पुलिस हमला किए गए चाकू को बरामद करने के लिए घटनास्थल पर आरोपी को ढोल के साथ जुलूस निकालकर ले गई. पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी से वह चाकू भी बरामद कर लिया गया है, जिसका इस्तेमाल उसने शिवपाल पर हमला करने में किया था.

Tags: Mahakal Mandir, Mp news, Ujjain news



Source link

x