महाकुंभ में श्रद्धालुओं को खूब पसंद आ रहा मारवाड़ का स्वाद, बाजरे से बने व्यंजन साथ रबड़ी का ले रहे आनंद


Agency:News18 Rajasthan

Last Updated:

Nagaur News: नागौर से प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने गए संत महात्माओं ने बताया कि नागौर के अधिकांश आश्रमों और भंडारों में गेहूं और चावल की जगह है बाजरे से बने व्यंजनों का भजन भक्तों को उपलब्ध कराया जा रहा है….और पढ़ें

Nagaur News: महाकुंभ में श्रद्धालुओं को खूब पसंद आ रहा मारवाड़ का स्वाद

मारवाड़ का भोजनालय

नागौर. प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को मारवाड़ी स्वाद खूब पसंद आ रहा है. महाकुंभ में लगे मारवाड़ क्षेत्र के आश्रमों में बाजरे के व्यंजनों की महक घुल रही है. नागौर के संत महात्माओं द्वारा आयोजित किया जा रहे भंडारों में रोजाना कुंभ श्रद्धालुओं के लिए दो क्विंटल से ज्यादा के बाजरे के सोगरे बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा भक्तों को सर्दी से बचने के लिए बाजरे की राबड़ी भी पिलाई जा रही है.

आपको बता दें कि महाकुंभ में नागौर के नागाणा से रामस्नेही संप्रदाय की रेण पीठ, रामस्नेही खेड़ापा पीठ के संत करीब एक माह पहले ही प्रयागराज पहुंच गए थे. नागौर के अलावा मारवाड़ से जोधपुर, बाड़मेर, बीकानेर समेत कई जिलों से भी संतों ने आश्रम व अन्नक्षेत्र बनाए गए है. यहां बनाई गई टेंट सिटी में संतों के साथ-साथ आम भक्तों के रुकने व खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है.

6 हजार हेक्टेयर में मारवाड़ की खुशबू फैली
संत सज्जन राम महाराज ने बताया कि प्रयागराज में महाकुंभ के लिए बनाई कुंभ नगरी की चार तहसील और 67 गांवों को मिलाकर छह हजार हेक्टेयर में मारवाड़ झलक देखने को मिल रही है. महाकुंभ में मारवाड़ के लोगों को ज्यादा समस्या ना आए इसको लेकर टेंट सिटी बनाई गई है. यहीं पूरे राजस्थान के संतों व पीठों के अखाड़े भी लगे हैं. महाकुंभ में श्रद्धालुओं को रुकने ने के लिए जयपुर सहित मारवाड़ के कई जिलों से टेंट मंगवाया गया है, जिनसे टेंट सिटी तैयार की गई है. इनमें तीर्थयात्रियों के लिए विश्राम, जलपान सहित अन्य सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है. रोजाना दो क्विंटल से भी ज्यादा बाजरे का आटे से से भक्तों के लिए सोगरे बनाए जा महाकुंभ में नागौर सहित पूरे राजस्थान से श्रद्धालु भाग लेने के लिए पहुंच रहे है.

homelifestyle

Nagaur News: महाकुंभ में श्रद्धालुओं को खूब पसंद आ रहा मारवाड़ का स्वाद



Source link

x