महाकुंभ से चित्रकूट घूमने आ रहे श्रद्धालुओं को ऐसे खींच रहा रामघाट
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
chitrakoot laser show :
![फोटो फोटो](https://i0.wp.com/images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4967031_1739119555535_1.jpg?resize=418%2C480&ssl=1)
फोटो
चित्रकूट. धर्म नगरी चित्रकूट जिसे भगवान श्रीराम की तपोभूमि के रूप में जाना जाता है, इन दिनों एक अनोखे धार्मिक और सांस्कृतिक अनुभव का केंद्र बन गई है.मंदाकिनी नदी के तट पर स्थित रामघाट पर हर शाम आयोजित होने वाला लेजर शो श्रद्धालुओं के बीच विशेष आकर्षण का कारण बना हुआ है.
आरती के बाद शुरू होता है शो
इस लेजर शो का आयोजन हर दिन मां मंदाकिनी की भव्य आरती के बाद किया जाता है, यह शो तकनीकी और धार्मिक अद्भुत समन्वय प्रस्तुत करता है। शो में भगवान राम के वनवास काल की घटनाओं के साथ-साथ गोस्वामी तुलसीदास की महिमा और चित्रकूट के प्रमुख धार्मिक स्थलों का जीवंत वर्णन किया जाता है.रोजाना देर शाम करीब 7:30 बजे शुरू होने वाला यह शो मंदाकिनी नदी के जल में दृश्यात्मक प्रस्तुति के माध्यम से भगवान राम की गाथा को जीवंत करता है.
लेजर प्रोजेक्शन तकनीक का उपयोग करके भगवान राम की तपस्या, सीता हरण, हनुमान चालीसा और उनकी भक्ति गाथा के कई प्रसंग प्रस्तुत किए जाते हैं,नदी के बहते पानी पर जब ये दृश्य उभरते हैं तो श्रद्धालु एक अद्वितीय अनुभव से गुज़रते हैं,इन दिनों महाकुंभ से लौटते श्रद्धालुओं के लिए यह शो एक प्रमुख आकर्षण बन चुका है.
पुजारी ने दी जानकारी
वही रामघाट तोता मुखी हनुमान मंदिर के पुजारी मोहित दास ने लोकल 18 को बताया कि यह शो न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है,बल्कि यह तकनीकी दृष्टिकोण से भी अनूठा है.शो के माध्यम से श्रद्धालु चित्रकूट की पौराणिक गाथाओं से जुड़ते हैं और उनकी आध्यात्मिकता को गहरा करते हैं.ठंड के मौसम में नदी के जल पर होने वाले इस लेजर शो की भव्यता और भी अधिक बढ़ जाती है। श्रद्धालु गर्म कपड़ों में लिपटे शो का आनंद लेते हुए अपने आध्यात्मिक अनुभव को गहराई से महसूस करते हैं।
Chitrakoot,Uttar Pradesh
February 09, 2025, 23:59 IST