महाराष्‍ट्र चुनाव: आदित्‍य ठाकरे को पंसद आ गए शिंदे सरकार के ये दो काम, इरादा बदल तो नहीं रहा है… – maharashtra chunav shiv sena ubt leader aaditya thackeray mahayuti mva ladki bahin yojana


मुंबई. विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. महाराष्‍ट्र में एक चरण में चुनाव होने की तिथि घोषित हो गई है. इस बार का चुनाव मुख्‍य तौर पर द्विपक्षीय मुकाबले की तरह रहने वाला है. एक तरफ सत्‍तारूढ़ महायुति तो दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी. चुनावी सरगर्मी के बीच शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्‍य ठाकरे ने एक बयान देकर राजनीतिक हलचल मचा दी है. आमतौर पर एकनाथ शिंदे सरकार की हर नीति और योजनाओं पर तल्‍ख रवैया रखने वाले आदित्‍य ठाकरे को शिंदे सरकार की दो योजनाएं इस कदर पसंद आ गई हैं कि यदि एमवीए की सरकार बनती है तो उसे बरकरार रखा जाएगा. आदित्‍य ठाकरे के तेवर में नरमी से हर कोई हैरान है.

FIRST PUBLISHED : October 16, 2024, 22:52 IST



Source link

x