महाराष्‍ट्र में पहली मह‍िला मुख्‍यमंत्री…शरद पवार ने भरी सभा में बताई अपनी इच्‍छा, क्‍या सुप्र‍िया सुले के ल‍िए कर रहे बैटिंग?


महाराष्ट्र में अभी तक ना तो महा विकास अघाड़ी ने और ना ही महायुति ने मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान किया है, लेकिन दोनों पक्षों की ओर से संकेत में बातें कही जा रही हैं. मगर पहली बार शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को लेकर अपनी इच्छा बताई है. चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने ऐसी बात कह दी जिससे सवाल उठने लगे कि क्या वो अपनी बेटी सुप्रिया सुले के लिए बैटिंग कर रहे हैं? इसे चुनाव में मह‍िला कार्ड के तौर पर भी देखा जा सकता है, ताक‍ि मह‍िला वोटर्स को संदेश दिया जा सके.

लोकमत की रिपोर्ट के मुताबिक, शिरूर तालुका के वडगांव रसाई में प्रचार के दौरान शरद पवार ने कहा, महाराष्ट्र में हर बार यह चर्चा होती है कि पहली महिला मुख्यमंत्री कब मिलेगी? महाराष्ट्र ने हमारे शासन के दौरान महिलाओं को 30% आरक्षण देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया. इसके बाद ही पूरे देश में महिला आरक्षण लागू किया गया. आज ग्राम पंचायत से लेकर लोकसभा तक महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है. अब मैं महाराष्ट्र में एक महिला मुख्यमंत्री बनते हुए देखना चाहता हूं. उनके इस बयान को माना जा रहा है क‍ि शरद पवार ने मह‍िला सीएम का नाम लेकर सुप्र‍िया सुले का नाम आगे बढ़ाया है. हालांकि, इस पर दूसरे दलों की ओर से प्रत‍िक्रिया नहीं आई है.

बयान इसल‍िए अहम
जब से अज‍ित पवार छोड़कर गए, तब से एनसीपी में शरद पवार के बाद सुप्र‍िया सुले ही पार्टी की जिम्‍मेदारी संभाल रही हैं. हर मोर्चे पर उन्‍हें शरद पवार के साथ देखा जाता है. दावा तो यहां तक क‍िया जाता है क‍ि एनसीपी की टूट की वजह भी यही थी. खुद शरद पवार ने कुछ द‍िनों पहले अज‍ित पवार पर निशाने साधते हुए कहा था, उन लोगों की वजह से सुप्र‍िया सुले को ज‍िम्‍मेदारी नहीं दी और वही लोग छोड़कर चले गए. कहीं न कहीं शरद पवार चाहेंगे क‍ि सुप्र‍िया को बड़ी ज‍िम्‍मेदारी दिलाई जाए.

एमवीए के श‍िल्‍पकार
शरद पवार महाव‍िकास अघाड़ी के श‍िल्‍पकार हैं. अगर वे कोई बात कहते हैं तो अन्‍य दलों के नेता यूं ही नहीं नकार पाएंगे. ऐसे में महाव‍िकास अघाड़ी की सरकार बनाने लायक सीटें आने पर शरद पवार का रुख क्‍या रहता है, यह देखने वाला होगा. उधर, शरद पवार फुल फार्म में हैं. शुक्रवार को वे एक बार फ‍िर बार‍िश में भींगते हुए प्रचार करते नजर आए. एक बार पहले भी उन्‍होंने ऐसा क‍िया था, जिसका उन्‍हें राजनीति‍क फायदा मिला था.

Tags: Maharashtra Elections, Sharad pawar, Supriya sule



Source link

x