महाराष्ट्र में हर पल सस्पेंस, इधर BJP नेता शाइना को टिकट देकर शिंदे ने चौंकाया, उधर कांग्रेस ने भी बदला गेम


मुंबई: महाराष्ट्र में सियासत हर पल करवट ले रही है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन की आखिरी तारीख है. इससे पहले ही सभी अपना आखिरी दांव चलने में व्यस्त हैं. महाराष्ट्र के सियासी रण में कदम-कदम पर सस्पेंस दिख रहा है. एक ओर जहां एकनाथ शिंदे ने भाजपा नेता को टिकट देकर चौंकाया है तो दूसरी ओर कांग्रेस ने आखिरी वक्त में अपना कैंडिडेट बदल कर नया खेल शुरू कर दिया है.

सबसे पहले जानते हैं कि आखिर एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने क्या किया. दरअसल, महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शिंदे वाली शिवसेना ने सोमवार रात को 15 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की. इस सूची में एक नाम ऐसा था, जिसे देखकर सभी चौंक गए. दरअसल, वह नाम था भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रवक्ता शाइना एनसी का.

भाजपा नेता को शिंदे ने टिकट दिया
एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना ने भाजपा नेता शाइना एनसी को टिकट दिया है. शाइना शिवसेना के टिकट पर मुंबई की मुंबादेवी सीट से चुनाव लड़ेंगी. इस सीट पर उनका मुख्य मुकाबला कांग्रेस विधायक अमीन पटेल से होगा. कहा जाता है कि शाइना एनसी वर्ली सीट से दावेदार थीं, मगर वहां से शिवसेना ने आदित्य ठाकरे के खिलाफ मिलिंद देवड़ा को मैदान में उतारा है. मुंबा देवी मुंबई लोकसभा क्षेत्र में है और 2009 से ही यह कांग्रेस का गढ़ है.

कांग्रेस ने अंतिम वक्त में बदला गेम
उधर, कांग्रेस भी महाराष्ट्र में लास्ट वक्त में अपना गेम बदला है. कांग्रेस ने महाराष्ट्र के लिए सोमवार को नई कैंडिडेट लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में एक सीट पर कैंडिडेट का नाम देखकर सभी चौंक गए. दरअसल, हुआ यह कि कांग्रेस उम्मीदवारों की नई लिस्ट में कोल्हापुर उत्तर से मधुरिमा राजे छत्रपति को टिकट दिया गया है. पहले इस सीट से राजेश भरत लटकर को उम्मीदवार घोषित किया गया था. मतलब कि नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस ने अपना कैंडिडेट कोल्हापुर से बदल लिया.

Tags: Eknath Shinde, Maharashtra election 2024, Maharashtra Elections, Maharashtra News



Source link

x