मां शारदा की धरती से दो युवक गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल-ISI से जुड़े तार, आरोपी पुलिस रिमांड में – News18 हिंदी
सतना. मध्य प्रदेश के सतना जिले से टेरर फंडिंग का मामला सामने आया है. तीर्थ स्थल मैहर की पुलिस ने दो संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये युवक भारी मात्रा में एटीएम लेकर घूम रहे थे. पुलिस ने बताया कि इन युवकों के तार पश्चिम बंगाल और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ जुड़े हैं. पुलिस ने इन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इनसे पूछताछ के बाद बड़े गिरोह का खुलासा होने की उम्मीद है. इनसे हर पहलू पर पूछताछ की जाएगी. साइबर टीम ने युवकों के पास मिले तीनों मोबाइल जब्त कर लिए हैं. वह इन मोबाइल की जांच करके बड़ा राज खोल सकती है.
एसडीओपी शिव कुमार सिंह ने बताया कि मैहर पुलिस ने जिले में टेरर फंडिंग मामले में दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है. 7 मई की शाम अमरपाटन पुलिस को सूचना मिली थी कि दो लोग बड़ी मात्रा में एटीएम लेकर फ्रॉड करने की नीयत से खड़े हुए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने युवक द्वारा बताई जगह पर दबिश दी. पुलिस की टीम को ये दोनों आरोपी वहीं मिल गए. पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेकर जांच की तो उनके पास से 13 एटीएम, 3 मोबाइल और 20 हजार रुपये से ज्यादा कैश मिला. पुलिस ने सारी चीजें जब्त कर लीं.
पुलिस ने बताई पूरा कहानी
एसडीओपी सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान अमन पटेल ओर रजनीश पटेल के रूप में हुई है. पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो चौंकाने वाली बातें सामने आईं. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के तार पश्चिम बंगाल के किसी गिरोह से जुड़े हुए हैं. इस गिरोह में तीन मुस्लिम युवक भी हैं. ये दोनों आरोपी वॉट्सएप चैट और वॉट्सएप कॉल के जरिये रुपयों का लेन-देन करते थे. आरोपियों के मोबाइल में कई संदिग्ध नंबर भी मिले हैं. इन नंबरों की जांच की जा रही है. पुलिस अनुमान लगा रही है कि इन युवकों का पश्चिम बंगाल के उस गिरोह से संबंध है, जिसका नेटवर्क पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने तैयार किया है. इस गिरोह में पश्चिम बंगाल के लोग काम कर रहे हैं.
दो दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी
पुलिस को इन युवकों से और पूछताछ के लिए कोर्ट से दो दिन की रिमांड भी मिल गई है. इनसे जल्द ही बड़े नेटवर्क के उजागर होने की संभावना है. बता दें, इससे पहले भी सतना जिले के उचेहरा से राहुल द्विवेदी और पुष्पेंद्र कुशवाहा गिरफ्तार हुए थे. दोनों पर खालिस्तानियों के ऑडियो वायरल करने और टेरर फंडिंग का पैसा बांटने के आरोप लगे थे. दोनों को अहमदाबाद एसटीएफ ने उचेहरा और मैहर से गिरफ्तार किया था.
Tags: Bhopal news, Indore news, Maihar sharda mandir, Mp news, Satna news
FIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 14:12 IST