मां हिंदू, पिता क्रिश्चियन, दादा पुर्तगाली और मुस्लिम लड़की से शादी के लिए धर्म परिवर्तन, फोटो में दिख रहा ये बच्चा है टीवी का बड़ा सुपरस्टार
फोटो में नजर आ रहा ये बच्चा है टीवी का बड़ा स्टार
नई दिल्ली:
विनर की घोषणा के साथ टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शोज में से एक बिग बॉस का 18वां सीजन समाप्त हो चुका है. करणवीर मेहरा ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है वहीं विवियन डीसेना शो में दूसरे नंबर पर रहे. विवियन ट्रॉफी से चूक गए लेकिन बिग बॉस के इस धमाकेदार सीजन में दर्शकों ने उनके प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में बहुत ज्यादा दिलचस्पी दिखाई. शो में कई कंटेस्टेंट थे लेकिन बिग बॉस फैंस के बीच सबसे ज्यादा कौतूहल विवियन डीसेना की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को जानने का रहा. दर्शक विवियन के हर एक कदम को फॉलो करते रहे और विविधता से परिपूर्ण उनके धार्मिक बैकग्राउंड ने सबसे ज्यादा दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा.
पर्सनल लाइफ ने खींचा ध्यान
अपनी दमदार एक्टिंग और कई सक्सेसफुल शोज के साथ-साथ विवियन डीसेना अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी सुर्खियों में बने रहते हैं. एक्टर के विविधता भरे धार्मिक बैकग्राउंड और अनोखे अंदाज की वजह से बिग बॉस के इस सीजन में उन्हें खूब चर्चा मिली. विवियन के पिता क्रिश्चियन है और मां हिंदू है वहीं एक्टर के दादा पुर्तगाली मूल के थे और उनकी दादी ब्रिटेन से थीं. परिवार में धार्मिक स्तर पर पहले से मौजूद विविधता के बाद विवियन ने एक और धर्म जोड़ दिया. बचपन से क्रिश्चियन धर्म को फॉलो करने वाले एक्टर ने धर्म परिवर्तन करते हुए मुस्लिम धर्म को अपना लिया है.
2019 में धर्म परिवर्तन
विवियन की पर्सनल लाइफ को लेकर मीडिया में काफी लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थी. खासतौर पर धार्मिक मान्यता को लेकर कई दावे किए जा रहे थे. बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में मुस्लिम धर्म अपनाने की बात स्वीकारते हुए एक्टर ने तमाम अटकलों पर फुल स्टॉप लगा दिया था. इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि 2019 में रमजान के पाक महीने में उन्होंने मुस्लिम धर्म को अपना लिया था. इसके बाद 2022 में उन्होंने मिस्र की पत्रकार नोरान अली से शादी कर ली.