माइक्रो आर्टिस्ट भानु प्रताप का कमाल, चॉक और पेंसिल की नोक पर उतार दिया ‘भगवान’



HYP 4856325 cropped 16122024 160100 inshot 20241210 100943904 1 माइक्रो आर्टिस्ट भानु प्रताप का कमाल, चॉक और पेंसिल की नोक पर उतार दिया 'भगवान'

जांजगीर चांपा/धमतरी: पेंसिल और चाक को अभी तक आपने लिखने-पढ़ने के लिए लोगों को इस्तेमाल करते हुए देखा होगा. पेंसिल तो आपने भी इस्तेमाल किया होगा. कुछ कलाकार ऐसे हैं जो चाक औऱ पेंसिल को अपनी कलाकारी के लिए इस्तेमाल करते हैं. ये चाक और पेंसिल से कागज या बोर्ड पर कोई चित्रकारी नहीं करते बल्कि जैसे पत्थर को तराश कर मूर्ति और सजावट की चीजें बनाई जाती हैं उसी तरह ये कलाकार भगवान की मूर्तियों से लेकर लोगों की तस्वीर तक चाक और पेंसिल पर उकेर देते हैं. इन आर्टिस्ट को माइक्रो आर्टिस्ट का दर्जा दिया गया है.

पेंसिल की नोंक और चाक पर अनोखी कलाकृति देख कर हर कोई अचंभित हो जाता है. इसी माइक्रो कलाकारी से पेंसिल में सबसे छोटी आकृति बनाकर कलाकार अपना नाम गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज करा चुके हैं.

माइक्रो आर्टिस्ट की पहचान
हम आपको जिस माइक्रो आर्टिस्ट की कलाकारी के बारे में बता रहे हैं उनका नाम भानु प्रताप कुंजाम है. वह छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के वनांचल इलाके में पड़ने वाले मुकुन्दपुर गांव के नगरी के रहने वाले हैं. भानुप्रताप पेंसिल और चॉक पर लगभग 1,000 से अधिक कलाकृति बना चुके हैं. इसके लिए उन्हें माइक्रो आर्टिस्ट का गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड का अवार्ड भी मिल चुका है.

वनांचल क्षेत्र में रहने वाले भानुप्रताप कुंजाम व्यक्ति विशेष और समसामयिक घटनाओं पर पेंसिल की नोक और चॉक पर कलाकारी करते हैं. माइक्रो आर्टिस्ट भानुप्रताप का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है. माइक्रो आर्टिस्ट भानुप्रताप ने चॉक और पेंसिल की नोक पर रामलला की प्रतिमा उकेरी है, जिसका आकार चॉक पर लगभग 1 इंच और पेंसिल पर 12 एमएम है. माइक्रो आर्टिस्ट भानु प्रताप के नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है.

अब तक बना चुके हैं इतनी तस्वीरें
माइक्रो आर्टिस्ट भानुप्रताप ने बताया कि वह पेंसिल और चॉक से अब तक कई छोटी-छोटी आकृति और अलग-अलग प्रतिमा बना चुके हैं. वह शिवलिंग और भगवान राम की सबसे छोटी प्रतिमा बना चुके हैं. इसके साथ ही जगन्नाथ स्वामी, गुरु घासीदास, चंद्रयान- 3, अशोक स्तंभ, रानी लक्ष्मीबाई, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, छत्तीसगढ़ महतारी, नरेंद्र मोदी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, अन्ना हजारे, एपीजे अब्दुल कलाम और सेव हसदेव समेत कई कलाकृतियों को पेंसिल की नोक पर उकेर चुके हैं. इसके लिए उन्हें विभिन्न सामाजिक और स्टेज प्रोग्राम में सम्मान भी मिल चुका है.

Tags: Local18



Source link

x