माफिया से घबराए 45 किसान पहुंचे SDM के पास, बताई ऐसी बात, अफसरों के होश उड़े
Agency:News18Hindi
Last Updated:
Shocking News: मुरैना से हैरान कर देने वाली खबर है. यहां 45 किसान एकजुट होकर एसडीएम के पास पहुंचे और उन्होंने भू माफिया की शिकायत दी. किसानों की शिकायत सुनकर एसडीएम के होश उड़ गए. किसानों ने ऐसी बात कही है, जि…और पढ़ें
अमित शर्मा
मुरैना. मध्य प्रदेश के मुरैना में एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है. यहां 45 किसान एक साथ तहसील कार्यालय पहुंचे और उन्होंने एसडीएम से मिलकर अपनी शिकायत सौंपी है. इसमें उन्होंने हैरान कर देने वाली बात कही है. इस शिकायत के बाद एसडीएम ने स्वीकार किया है कि 45 किसानों ने उन्हें शिकायत दी है, जिसमें बड़े फर्जीवाड़े की बात कही है. इसको लेकर एसडीएम मुरैना भूपेंद्र सिंह ने News18 से कहा कि सारे दस्तावेज और रिकॉर्ड को देखा जाएगा. इस जांच के बाद ही आधिकारिक तौर पर कुछ कहा जा सकता है.
इधर, किसानों ने कहा है कि मुरैना जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बरेंड़ा गांव में भू माफिया ने धमकाया है कि किसानों खेतों की सिंचाई ना करें, ये सारी जमीन बिक चुकी है और इसे भू माफिया ने ही खरीदा है. अब से वह यहां करीब 45 किसानों की 380 बीघा जमीन खरीदकर उसका मालिक बन चुका है. ऐसे में किसान इस जमीन को भूल जाएं. किसानों ने कहा कि जब हम अपने खेतों की सिंचाई कर रहे थे तब माफिया वहां आया और उसने खेतों से निकल जाने को कहा. माफिया ने कहा कि यह जमीन मेरी है, मैं इसे खरीद चुका हूं.
ये भी पढ़ें: गजब! डॉगी की मौत के बाद मालिक ने किया कुछ ऐसा, नहीं होगा यकीन, सब कर रहे चर्चा
पूरे गांव की जमीनें बिक गईं, उनकी रजिस्ट्री हो गई और हमें खबर तक नहीं हुई
किसानों ने कहा कि यह जमीन हमारी पुश्तैनी जमीन है, जिस पर खेती करते हुए हम अपने परिवार का जैसे-तैसे गुजर बसर कर रहे हैं. यह अनमोल जमीन है, और हम इसे क्यों बेचेंगे? इसके बाद किसानों ने अपने खेतों की जमीन के दस्तावेज सरकारी रिकॉर्ड से नकल के जरिए निकलवाए और उसे लेकर वे एसडीएम के पास पहुंचे थे. किसानों ने कहा कि अफसर को सारी बातें मालूम हैं, हमारी जमीन की रजिस्ट्री कैसे हो सकती है? अगर ये रजिस्ट्री हुई है तो यह बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा है.
ये भी पढ़ें: Bihar Police News: पुलिस वालों में खलबली, बिहार के DGP का आदेश, इस दिन पहननी ही पड़ेगी वर्दी
पीड़ित किसानों ने भू माफिया का नाम भी बताया, लेकिन एक्शन नहीं लिया
पीड़ित किसानों की माने तो लोलकपुर गांव का रहने वाला नरेश घुरैया ही इलाके का सबसे बड़ा भू-माफिया है. वो लोगों की जमीनों को फर्जी तरीके से बेच देता है. उनका आरोप है ये काम भी उसी का किया हुआ है. किसानों का कहना है कि पूरा गांव अचंभित है कि उनकी इतनी कीमती जमीन बिक गई और उन्हें पता ही नहीं चला. किसानों ने कहा कि ये उनकी पुश्तैनी जमीन है जिसपर वे खेती कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं.
Morena,Morena,Madhya Pradesh
January 22, 2025, 02:01 IST