मार्केट में आई अनोखी मेहंदी, हाथों की जगह बढ़ाती है नाखूनों की सुंदरता; महिलाओं में डिमांड


मुरादाबाद /पीयूष शर्मा: शादी- ब्याह में दुल्हन के हाथों में मेहंदी लगाने के प्रचलन काफी लंबे समय से चला आ रहा है. मेहंदी जहां हाथों की खूबसूरती बढ़ाती है, वहीं इसके और भी कई फायदे हैं. धार्मिक लिहाज से भी मेहंदी का काफी महत्व है. इसकी तासीर भी काफी ठंडी होती है. ऐसा भी माना जाता है कि जिस दुल्हन की मेहंदी जितनी गहरी रचती है. उसका पति उसे उतना ही प्यार करता है. तो वहीं महिलाओं ने अब शादी विवाह के मौके से अलग भी अन्य प्रोग्राम में मेहंदी लगानी शुरू कर दिया है. धीरे-धीरे मेहंदी का क्रेज बढ़ता जा रहा है.

इसे देखते हुए मुरादाबाद की मार्केट में महिलाओं के लिए एक अनोखी मेहंदी सामने आई है. यह मेहंदी हाथों पर लगाने के लिए नहीं है, बल्कि नाखूनों पर लगाने के लिए है. इन दिनों गर्मी को देखते हुए इस मेहंदी की डिमांड भी अच्छी खासी सामने आ रही है. महिलाओं को भी यह मेहंदी जमकर पसंद आ रही है.

नेल पॉलिश को टक्कर देगी ये मेहंदी
मेहंदी की दुकान के मालिक मिराज अहमद ने बताया कि उनकी दुकान मंडी चौक बर्तन बाजार में निशाद नाम से है. उन्होंने हाल ही में महिलाओं के लिए एक खास मेहंदी तैयारी की है, जो नाखूनों में लगाई जाती है. ये मेहंदी मार्केट में विभिन्न प्रकार की नेल पॉलिश को टक्कर देगी. इस मेहंदी को महिलाएं अपने नाखूनों पर आसानी से लगा सकती हैं. यह मेहंदी महिलाओं को केमिकल युक्त नेल पॉलिश लगाने से बचने के लिए तैयार की गई है.

नेल मेहंदी की कीमत मात्र 20 रुपये
आजकल मार्केट में केमिकल युक्त नेल पॉलिश आ रही हैं. इससे बचने के लिए मार्केट में नाखूनों की मेहंदी आई है. आगे उन्होंने बताया कि मार्केट में ये मेहंदी 20 रुपये में उपलब्ध है, जो महिलाओं के नाखूनों पर करीब एक सप्ताह तक लगातार लगी रहेगी. इसका कलर नहीं उतरेगा. उन्होंने बताया कि इस मेहंदी का बहुत अच्छा फीडबैक आ रहा है. लोग केमिकल युक्त चीजों से बच रहे हैं और नेचुरल चीजों को पसंद कर रहे हैं. इसे देखते हुए इस मेहंदी की अच्छी खासी सेल हो रही है.

Tags: Local18, Moradabad News, UP news



Source link

x