माहेदव का अनोखा भक्त है ये कुत्ता! कांवड़ियों के साथ चल चुका है 140km पैदल, दर्शन को लगती है भीड़
बुरहानपुर. भगवान शिव के प्रति लोगों की भक्ति देखने को मिलती है. भक्त सावन माह की शुरुआत होते ही कावड़ यात्राएं निकलना शुरू कर देते हैं. तो वही महाराष्ट्र में निमाड़ का सावन माह समाप्ति पर होता है और वहीं से सावन माह की शुरुआत हो जाती है. इसी के चलते महाराष्ट्र के पातुर्डा से 14 अगस्त को कावरियां ओंकारेश्वर से मां नर्मदा का जल लेकर महाराष्ट्र के लिए पैदल चलते हुए रवाना हुए. उनके साथ एक कुत्ता जिसका नाम खंडेराव है, वह भी पैदल चलता हुआ आ रहा है. भक्त उसे भी रास्ते में खाने-पीने के लिए दे रहे हैं.
भक्तों ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम को कावड़िए प्रतीक इंगले ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र के पातुर्डा से बजरंग दल के द्वारा कावड़ यात्रा निकाली गई है. 14 अगस्त से ओंकारेश्वर से मां नर्मदा का जल लेकर हम कावड़ लेकर आ रहे हैं. एक कुत्ता जिसका नाम हमने खंडेराव रखा है. वह भी हमारे साथ पैदल यात्रा कर रहा है. आज यात्रा का छठवां दिन है. हमने अभी 140 किलो मीटर की यात्रा पूरी करी है.
हमारी यात्रा कुल 240 किलो मीटर की हैं. यात्रा में करीब 150 से अधिक युवा और एक कुत्ता भी पैदल चलते हुए कावड़ यात्रा में दिखाई दे रहा है. कावड़ यात्रा में हनुमान जी की झांकी भी है जो की आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. नर्मदा नदी के जल से शिवजी का अभिषेक पूजन किया जाएगा. जिले में सुख शांति और समृद्धि की कामना होगी. हमारे द्वारा पिछले तीन वर्षों से यह कावड़ यात्रा निकाली जा रही है.
निमाड़ के सावन के बाद महाराष्ट्र में सावन माह होती है शुरू
कावड़िए अविनाश घोपले ने जानकारी देते हुए बताया कि निमाड़ के सावन माह के दो सोमवार समाप्त होते हैं. तो हमारे महाराष्ट्र में सावन माह की शुरुवात होती हैं. आखिरी सोमवार 26 अगस्त को है. उस दिन नर्मदा नदी के जल से शिवजी का अभिषेक पूजन करेंगे.
FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 21:31 IST