मिर्च में है कई चमत्कारी गुण, बीमारियों से आसानी से करता है बचाव, जानें इसके 5 जबरदस्त फायदे
हाइलाइट्स
मिर्च में ऑरेंज की तुलना में कहीं अधिक विटामिन सी पाया जाता है.
मिर्च बड़ी आसानी से आपके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने का काम करता है.
Health Benefits Of Chilli: भारतीय ही नहीं, देश-विदेश के किचन में मिर्च एक जरूरी इंग्रेडिएंट की तरह इस्तेमाल किया जाता रहा है. जायके में तीखापन बढ़ाने के लिए लोग मजे में मिर्च का इस्तेमाल कर लेते हैं. लेकिन अगर आप खुद को हेल्थ कॉन्शस मानते हैं और स्पाइसी चीजों को अनहेल्दी समझते हैं तो बता दें कि मिर्च में कई ऐसे गुण हैं जिसकी वजह से इसे सुपरफूड की कैटेगरी में डाला गया है. यह हमारी सेहत को बेहतर रखने में काफी फायदेमंद है. अगर आप इसके फायदे खोजें तो एक या दो नहीं, कई फायदे मिल जाएंगे. जी हां, सामान्य से मसाले के रूप में हम जिस मिर्च को इस्तेमाल करते हैं, दरअसल, उसमें छोटी छोटी मात्रा में कई विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं जो हार्ट से लेकर आंख, डायजेशन, ब्रेन को भी हेल्दी रखने में मदद करता है और शरीर को बीमारियों से प्रोटेक्ट करने का भी काम करता है. तो आइए जानते हैं कि मिर्च खाने से हमें क्या क्या फायदा मिल सकता है.
मिर्च खाने के फायदे (Health Benefits Of Chilli)
इम्यूनिटी करता है बूस्ट
वेबएमडी के मुताबिक, शोध में पाया गया है कि मिर्च में ऑरेंज की तुलना में कहीं अधिक विटामिन सी पाया जाता है जो आपकी इम्यूनिटी को बढ़ाने और किसी तरह के संक्रमण से बचाने में मदद कर सकता है. इस तरह अगर आप बीमार होने वे बचना चाहते हैं तो विटामिन सी के लिए डाइट में मिर्च को शामिल करें.
हार्ट को रखता है हेल्दी
कुछ लोग मानते हैं कि मिर्च खाने से हार्ट बर्न की समस्या होती है और दिल में परेशानी हो सकती है. लेकिन आपको बता दें कि ऐसी अवधारणा गलत है. दरअसल, जब आप मिर्च खाते हैं तो यह शरीर में मौजूद अधिकतर सूजन को कम कर सकता है जिससे हार्ट डिजीज का खतरा कम हो सकता है.
मेटाबॉलिज्म करता है बूस्टर
यह आपके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने का काम बड़ी आसानी से करता है. इस तरह आप बार बार भूख लगने की परेशानी से बचे रहते हैं और आपको लंबे समय तक फूड क्रेविंग नही होती. इस तरह आप मिर्च की मदद से वजन को कम कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- डायबिटीज के मरीजों के लिए दवा से ज्यादा कारगर है यह सब्जी, शुगर कंट्रोल करने के लिए रामबाण, जानें 5 गजब के फायदे
दर्द से राहत
मिर्च में कैप्साइसिन तत्व होता है जिसके कारण यह संवेदना को तुरंत में झकझोरता है. यह नर्व को प्रभावित करता है और दर्द को महसूस नहीं होने देता. एक अध्ययन में पाया गया कि जब सीने में जलन वाले लोगों को प्रतिदिन 2.5 ग्राम लाल मिर्च दी गई तो 5 सप्ताह के बाद शुरुआत में दर्द बढ़ा, लेकिन समय के साथ सुधार देखने को मिला. दरअसल, मिर्च में मौजूद कैप्साइसिन कंपाउड अपने दर्द निवारक गुणों के लिए जाना जाता है और यह दर्द को कम कर सूजन को कम करने का काम करता है जिससे मांसपेशियों में दर्द और गठिया जैसे दर्द में आराम मिल जाता है.
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर
मिर्च में कैप्सैन्थिन पाया जाता है जो एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट होता है. यह शरीर में किसी भी तरह के सूजन को कम कर सकता है और कैंसर से भी प्रोटेक्ट करने में मदद कर सकता है. इसके अलावा कुछ मिर्च में न्यूरोमस हेल्थ को अच्छा करने में मदद कर सकता है. यही नहीं इसमें मौजूद कुछ एंटीऑक्सीडेंट आई साइट को भी इंप्रूव करने का काम करता है.
यह भी पढ़ें- Curd vs Yogurt: दही और योगर्ट में क्या होता है अंतर? किसका सेवन करना ज्यादा फायदेमंद, सच जानकर रह जाएंगे हैरान
.
Tags: Health, Health benefit, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : February 23, 2024, 07:07 IST