मिर्जापुर में आग का तांडव, दस बीघा गेहूं समेत 2 हजार मुर्गियां जलकर खाक, ग्रामीणों में आक्रोश


मंगला तिवारी/मिर्जापुर : गर्मी का मौसम शुरू होने के बाद आग लगने की घटनाओं में इजाफा हुआ है. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. आग की चपेट में आने से पोल्ट्री फार्म भी धू-धू कर जल गया . ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. दो घंटा बीत जाने के बाद भी मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच पाई. जिससे लोगों में आक्रोश देखने को मिला.

मिर्जापुर जनपद के लालगंज विकास खंड के दुबार कलां गांव में बुधवार की दोपहर में 11 हजार वोल्टेज का तार नीचे होने के कारण शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने से 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. आग की चपेट में आने से पोल्ट्री फार्म भी जलकर खाक हो गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंच सकी. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.

2000 मुर्गियां आग में जलकर खाक
लालगंज के चर्की गुड़ियवा गांव में साहब अली का पोल्ट्री फार्म है. जिसमें 2000 मुर्गियां थी. आग इतनी तेजी से फैला की बुझाने का वक्त नहीं मिला. ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज राम सिंह पटेल ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया. 2 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के द्वारा किसी तरह से आग पर काबू पाया गया. आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन दो घंटा बीतने के बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंच सकी. आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. आग लगने से 10 बीघा गेहूं , 2000 मुर्गी के बच्चे 5 क्विंटल मुर्गी का चारा,सहित पोल्ट्री फार्म के अंदर सारा सामान जल गया.

Tags: Local18, Mirzapur news, Uttar Pradesh News Hindi



Source link

x