मुंगेर विवि में एडमिशन का एक और मौका, फिर खुल रहा है पोर्टल, ऐसे करें एप्लाय


जमुई. मुंगेर विश्वविद्यालय में एडमिशन फिर शुरू हो रहे हैं. जिन लोगों ने इसी साल इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है और स्नातक में एडमिशन लेना चाहते हैं उनके लिए बड़ी अच्छी खबर है. स्नातक सेमेस्टर 1 के लिए फिर से नामांकन लिया जाएगा. विश्वविद्यालय प्रबंधन नामांकन पोर्टल खोलने जा रहा है. जो छात्र किसी कारणवश फॉर्म भरने से चूक गए थे, वो अब फॉर्म भर सकते हैं.

मुंगेर विश्वविद्यालय में स्नातक सेमेस्टर 1 में एडमिशन के लिए 30 अप्रैल तक आवेदन लिए गए. कई ऐसे विद्यार्थी हैं जो किसी कारणवश फॉर्म नहीं भर पाए थे.उन विद्यार्थियों के लिए एक बार फिर से नामांकन पोर्टल खोला जाएगा. मुंगेर विश्वविद्यालय ने यह बताया कि 6 से 30 अप्रैल के बीच फॉर्म मंगवाए गए थे. केवल मेधा सूची जारी होनी थी. सीबीएसई के विद्यार्थियों को स्नातक सेमेस्टर 1 में नामांकन का अवसर देने के लिए पोर्टल को दोबारा खोलने का निर्णय लिया गया है.

85 हजार सीटों के लिए 38 हजार आवेदन
मुंगेर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-28 के सेमेस्टर 1 के लिए 6 से 30 अप्रैल तक फॉर्म भरे गए थे. लगभग 85 हजार सीटों के लिए 38 हजार 124 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था. इसमें कला संकाय के लिए सबसे अधिक 33 हजार 271, विज्ञान संकाय के लिए 4 हजार 556 और वाणिज्य संकाय के लिए 297 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था. नामांकन पोर्टल को दोबारा कब खोला जाएगा इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रबंधन ने यह बताया कि जल्द ही नामांकन पोर्टल को दोबारा खोला जाएगा और छुटे हुए विद्यार्थी एक बार फिर से नामांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे.

FIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 02:58 IST



Source link

x