मुंबई और पंजाब के बाद गुजरात टाइटंस IPL से बाहर, इस टीम की चमकी किस्मत, क्वालीफायर में स्थान पक्का
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सोमवार का दिन पूर्व चैंपियन गुजरात टाइटंस के फैंस के लिए निराशाजनक रहा. कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका. बिना टॉस के ही मैच को रद्द करने का फैसला किया गया. मुकाबले के बारिश की वजह से धुलने के बाद गुजरात को कोलकाता से अंक बांटने पड़े और उसके प्लेऑफ की उम्मीद पूरी तरह से खत्म हो गई.
कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के मैच पर फैंस की नजरें जमी थी. प्लेऑफ में बने रहने के लिए टीम को जीत चाहिए थी लेकिन मैच ही नहीं खेला जा सका. बारिश की वजह से सोमवार को खेला जाने वाला मुकाबला 1 भी बॉल डाले बिना ही रद्द करार दिया गया. तेज बारिश की वजह से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस भी नहीं कराया जा सका. गुजरात को हर हाल में 2 अंक की जरूरत थी लेकिन मैच रद्द होने की वजह से 1-1 अंक दोनों टीम में बांटे गए.
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 23:04 IST