मुंह पर नकाब, खुला चेहरा, नीली कमीज, अब पीली कमीज… सैफ के हमलवार के ये कितने रूप?


Latest and Breaking News on NDTV

मुंह पर नकाब वाला CCTV

सैफ अली खान के हमलावर का एक नया सीसीटीवी वीडियो शुक्रवार को सामने आया था, जिसमें वह दबे पांव सीढ़ियों से ऊपर चढ़ता दिखाई दे रहा था. इस दौरान इस संदिग्ध ने अपने सिर औJ चेहरे को कपड़े से कवर किया हुआ था. उसने अपनी पीठ पर काले रंग का एक बड़ा सा बैग टांग रखा था. 

Latest and Breaking News on NDTV

नीली कमीज वाली तस्वीर

 सैफ के हमलावर की एक और तस्वीर सामने आई, जिससे पता चल रहा है कि आरोपी ने वारदात के बाद कपड़े बदल लिए थे. वह आसमानी रंग की हाफ शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहा है, साथ ही उसने कंधे पर एक काले रंग का बैग भी लटकाया हुआ है. इस नए सुराग के मिलते ही पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी. 

Latest and Breaking News on NDTV

कहां छिपा है सैफ का हमलावर?

सैफ पर अटैक मामले में कई ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब पुलिस को तलाशने हैं. हमला करने वाला आरोपी कहां से आया था और घटना को अंजाम देने के बाद वह गायब कहां हो गया? क्या सैफ का कोई कर्मचारी आरोपी के साथ मिला था. दरअसल हमला हुए 55 घंटे से भी ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन देश की सबसे काबिल कही जाने वाली मुंबई पुलिस अभी तक भी हमलावर तक पहुंच नहीं सकी है.





Source link

x