मुजफ्फरनगर के होमगार्ड का अनोखा वाहन, साइकिल पर लगाते हैं सीट बेल्ट, लाइट और चार्जिंग की भी सुविधा, देखें VIDEO
अनमोल कुमार/मुज़फ्फरनगर. यूपी के मुजफ्फरनगर थाना में तैनात एक होमगार्ड संजीव कुमार सैनी ने अनोखी साइकिल तैयार की है. जिसमें रात के लिए लाइट और सीट बेल्ट जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध है. होमगार्ड संजीव कुमार सैनी रात में गश्त करते हैं. इसी साइकिल से होमगार्ड संजीव कुमार पूरी रात गश्त करने के साथ-साथ पूरे क्षेत्र पर निगरानी रखते है.
होमगार्ड संजीव कुमार ने साइकिल में रात्रि के गश्त के लिए हूटर व तेज रोशनी के लिये अच्छी क्वालिटी की लाइट व चार्ज होने वाले बल्ब, एक डिग्गी व पानी की व्यवस्था के लिए बोतल का स्टैंड भी साइकिल में लगाए गए है. साथ ही साइकिल में सीट बेल्ट भी लगाई गई हैं.
होमगार्ड संजीव कुमार ने बताया कि वह साइकिल पर सीट बेल्ट इसलिए लगता है ताकि गाड़ी वालों को नसीहत मिल सके, तमाम कहने के बावजूद भी कुछ लोग सीट बेल्ट नहीं पहनते. जिस कारण कई बड़े हादसे होते है, उन्होंने आगे बताया कि शायद कुछ लोग मुझे देखकर ही गाड़ी के अंदर सीट बेल्ट लगाना शुरू कर दे. इसीलिए मैंने साइकिल पर सीट बेल्ट लगाई है.
होमगार्ड संजीव सैनी ने बताया कि मेरी इस साइकल को देखने के लिए आसपास के मोहल्लों से भी कई लोग आते हैं और पूछते हैं कि आपने इस साइकिल को कैसे डिजाइन कराया. हम भी अपनी साइकिल में अनोखे डिजाइन कराना चाहते हैं. संजीव के अनुसार बहुत लोगों को उनका ये स्टाइल काफी पसंद आ रहा है. वो चाहते है कि उनके पास ऐसी एक साइकिल हो.
.
FIRST PUBLISHED : June 28, 2023, 15:27 IST