‘मुझे उसकी बहुत फिक्र है…’ अल्लू अर्जुन का ‘पीड़ित बच्चे’ के नाम इमोशनल पोस्ट, न मिल पाने की बताई वजह
नई दिल्ली: अल्लू अर्जुन को भगदड़ मामले में 13 दिसंबर को जेल जाना पड़ा था. उन्हें तेलंगाना हाईकोर्ट ने उसी दिन अंतरिम जमानत दे दी थी. वे जेल से रिहा होने के बाद अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ समय बिता रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है. कई लोगों ने सवाल उठाए है कि वे मृत महिला के बेटे से मिलने अस्पताल क्यों नहीं गए, जो हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. फिलहाल, अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. अब, अल्लू अर्जुन ने लोगों की आलोचनाओं का जवाब दिया है और बताया है कि क्यों वे बच्चे से मिलने अस्पताल नहीं पहुंचे थे.
पीड़ित बच्चे से न मिल पाने की बताई वजह
हैदराबाद के संध्या थियेटर में ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी और उनका 8 साल का बेटा घायल हो गया था. सुपरस्टार ने पीड़ित बच्चे के प्रति अपनी चिंता जताई है, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. अल्लू अर्जुन ने रविवार 15 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वे बच्चे से मिलने अस्पताल क्यों नहीं गए? एक्टर ने पोस्ट में बताया कि उनकी लीगल टीम ने उन्हें इस वक्त पीड़ित और उनके परिवार से न मिलने की सलाह दी है.
बच्चे को लेकर जताई चिंता
अल्लू अर्जुन ने इमोशनल नोट में लिखा है, ‘मैं श्री तेज को लेकर काफी चिंतित हूं, जो दुखद घटना के बाद अपना इलाज करवा रहे हैं.’ उन्होंने आगे बताया कि वे उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. वे आगे लिखते हैं, ‘लीगल प्रोसेस की वजह से मुझे इस समय उनसे और उनके परिवार से न मिलने की सलाह दी गई है. मेरी दुआएं उनके साथ हैं. मैं मेडिकल और फैमली की जरूरतों को पूरा करने की जिम्मेदारी लेने के लिए कमिटेड हूं. मैं उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मैं जल्द से जल्द उनसे और उनके परिवार से मिलना चाहता हूं.’
FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 02:35 IST