मुझे भी सिराज भाई पर भरोसा है… ऐतिहासिक शतक जड़ने के बाद नीतीश रेड्डी ने ‘मियां मैजिक’ को क्यों किया याद, दिल खोलकर रख दिया
नई दिल्ली. नीतीश कुमार रेड्डी की इस समय सुर्खियों में हैं. 21 साल के इस युवा ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलिया ने जाकर शानदार सेंचुरी ठोक दिया है. अपने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नीतीश ने उस जगह शतक ठोका है जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सूरमा रनों के लिए जूझ रहे हैं. नीतीश मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के चौथे दिन 114 रन बनाकर आउट हुए. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज की सेंचुरी के दम पर भारतीय टीम सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में वापसी करने में सफल रही.नीतीश ने सेंचुरी को अपने पिता के नाम समर्पित किया, जिन्होंने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए समय से पहले अपनी नौकरी छोड़ दी. साथ ही नीतीश ने एक पोस्ट साथी गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए भी किया है और कहा है कि उन्हें भी ‘मियां मैजिक’ पर भरोसा है.
नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) के 114 रन की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे दिन रविवार को पहली पारी में 369 रन बनाए. मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 105 रन की बढ़त हासिल की. रेड्डी ने 189 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का मारा और वह भारतीय पारी में आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन ने तीन-तीन विकेट चटकाए. नीतीश के शतक पूरा करने में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने भी अहम भूमिका निभाई. एक समय एक छोर से जहां विकेटों का गिरने का सिलसिला जारी था, वहीं दूसरे छोर पर नीतीश ने अकेले मोर्चा संभाला हुआ था. सिराज आखिरी विकेट के लिए क्रीज पर उतरे और उन्होंने सूझबूझ से खेला. सिराज के क्रीज पर ठहरने से ही नीतीश अपना शतक पूरा कर पाए. एक समय सभी की सांसे अटक गई थी कि नीतीश शतक लगा पाएंगे या नहीं. लेकिन सिराज ने दूसरे छोर से नीतीश की सेंचुरी पूरी करने में भरपूर सहयोग दिया.
‘मुझे भी आप पर विश्वास है सिराज भाई’
नीतीश कुमार रेड्डी ने एक्स पर मोहम्मद सिराज के साथ अपनी फोटो शेयर की जिसमें वह शतक जड़ने के बाद मियां मैजिक को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. आंध्र प्रदेश की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले नीतीश ने मोहम्मद सिराज को टैग करते हुए लिखा, ‘मुझे भी आप पर भरोसा है सिराज भाई.’ साथ ही नीतीश ने रेड कलर के हार्ट वाला इमोजी भी शेयर किया.साथ ही नीतीश ने एक और अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘ ये आपके लिए है डैड.’
सालार स्टाइल में पिता को सम्मान
नीतीश रेड्डी ने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ने के बाद पुष्पा स्टाइल में सेलिब्रेट किया. इसके बाद वह ग्राउंड पर घुटने के बल बैठ गए और एक हाथ हवा में उपर रखते हुए दूसरे हाथ में बल्ले के हत्थे पर हेलमेट को रखा और ‘सालार’ शैली में जश्न मनाया. इसके जरिए उन्होंने अपने डैड को सम्मान दिया जो पीछे स्टेडियम में बैठकर बेटे की सेंचुरी पूरी होने के लिए हाथ जोड़े प्रार्थना कर रहे थे. नीतीश के पिता, मां और बहन तीनों मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मौजूद थे.
Tags: IND vs AUS, IND vs AUS Boxing Day Test, Mohammed siraj, Nitish Kumar Reddy
FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 06:26 IST