‘मूकनायक’ पत्र की कल सौ वीं जयंती
31 जनवरी 1920 को डा. अम्बेडकर द्वारा शुरु किए गये ‘मूकनायक’ पत्र की कल सौ वीं जयंती ‘दलित दस्तक’ की ओर से दिल्ली में गरिमापूर्ण ढ़ंग से मनाई गयी। अम्बेडकरी आन्दोलन और दलित पत्रकारिता से प्रतिबद्धता रखने वाले पत्रकार, आलोचक, लेखक और शोधार्थी पूरे देश से यहां जुटे। लखनऊ से प्रोफेसर कालीचरण स्नेही और डा. यशवंत वीरोदय भी आए। ये लोग लखनऊ से ‘अम्बेडकर कल्चर’ पत्रिका निकालते हैं। अपनी इसी प्रतिबद्धता से जुड़े होने के कारण वे इस कार्यक्रम में शामिल होने यहां आए। उससे पहले वे हमारे घर आए। दौड़ते भागते हमें भी उनके सत्कार का थोड़ा सा अवसर मिला। कल की कुछ यादगार तस्वीरें…
डॉ. राजतरानी मीनू की फेसबुक वॉल से