मेरे भाई, सपने को साकार करने का समय… रिंकू सिंह बेहतरीन पारी को देख हुए गदगद, जिगरी दोस्त को लिखा खास मैसेज


हाइलाइट्स

रिंकू सिंह और ध्रुव जुरेल यूपी की ओर से खेलते हैं
रिंकू ने 5 छक्के जड़ने के बाद इस दोस्त को किया था फोन

नई दिल्ली. आईपीएल में एक ओवर मे लगातार 5 छक्के जड़ने का कारनामा कर चुके भारतीय क्रिकेट टीम के नए फिनिशर रिंकू सिंह ने अपने जिगरी दोस्त के लिए एक खास मैसेज भेजा है. रिंकू सिंह यह जिगरी दोस्त कोई और नहीं बल्कि ध्रुव जुरेल हैं जिन्होंने रांची टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में धमाकेदार प्रदर्शन कर खूब वाहवाही बटोर रहे हैं. रिंकू सिंह ने अपने दोस्त की बेहतरीन पारी को देखकर उनके लिए सोशल मीडिया पर एक मैसेज लिखा. लेफ्ट हैंड बैटर रिंकू का यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. जुरेल ने 10 रन से अपना पहला शतक चूक गए लेकिन उन्होंने टीम इंडिया को मुश्किल से निकालने में सफलता पाई.

रिंकू सिंह (Rinku Singh) और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) दोनों यूपी से रणजी ट्रॉफी में खेलते हैं. दोनों एक साथ ड्रेसिंगरूम शेयर करते हैं. ऐसे में दोनों में अच्छी बॉन्डिंग बन गई है. जुरेल पहले बता चुके हैं कि जब रिंकू ने आईपीएल में केकेआर की ओर से गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक ओवर में लगातार 5 छक्के जड़े थे तब सबसे पहले उन्होंने फोन अपने इस जिगरी दोस्त को ही किया था. खैर, वो तो आईपीएल की बात थी लेकिन इस समय रिंकू सिंह ने ध्रुव जुरेल के साथ अपनी एक फोटो शेयर कर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ‘ मेरे भाई, सपने साकार करने का समय आ गया है.’ रिंकू के इस मैसेज को देखकर लोग काफी खुश हैं.

हरमनप्रीत कौर ने छक्का जड़कर MI को दिलाई लगातार दूसरी जीत, मुंबई इंडियंस टॉप पर बरकरार

Rinku singh, Dhruv Jurel, Rinku Singh on Dhruv Jurel innings, Rinku singh struggle story, rinku singh cricke career, rinku singh cricket records, rinku singh six sixes, rinku singh caste name, rinku singh girl friend, rinku singh net worth, dhruv jurel net worth, ind vs eng , india vs england 4th test, Rohit sharma jyada hero mat ban , sarfaraz khan , helmet , pads , Rohit sharma furious over sarafraz khan , ind vs eng , cricket news , cricket video, wicket keeper Dhruv Jurel, Dhruv Jurel salute celebration, Dhruv Jurel father Kargil war, Dhruv Jurel Father name, ind vs eng, ind vs eng test, india vs england, sunil gavaskar, sunil gavaskar on dhruv jurel, salute dikha de, Dhruv Jurel cricket story, Dhruv Jurel cricket journey, Dhruv Jurel struggle story, Dhruv Jurel batting vs england

रिंकू सिंह का जुरेल के लिए मैसेज.

ध्रुव जुरेल ने 149 गेंदों पर 90 रन की पारी खेली
रिंकू सिंह टीम इंडिया के नए फिनिशर के रूप में उभर रहे हैं. उन्होंने अपने छोटे करियर में कई मैचों में भारत को अपनी शानदार पारी से जीत दिलाई है. ध्रुव जुरेल ने 96 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 149 गेंदों पर 90 रन बनाए. जुरेल का यह दूसरा टेस्ट मैच है. उन्होंने राजकोट में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था. उन्हें केएस भरत की जगह पर आजमाया जा रहा है. भरत टीम इंडिया में छाप छोड़ने में असफल रहे हैं.

गावस्कर ने जुरेल की तुलना धोनी से की
ध्रुव जुरेल को अगला महेंद्र सिंह धोनी कहा जाने लगा है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का कहना है कि भारत में जुरेल के रूप में भविष्य का दूसरा धोनी तैयार हो रहा है. गावस्कर रांची टेस्ट मैच की पहली पारी में जुरेल की बैटिंग बड़े ध्यान से देख रहे थे. उन्होंने कॉमेंट्री के दौरान कहा कि यह अगला धोनी बनने की ओर बढ़ रहा है.

Tags: IND vs ENG, India Vs England, Rinku Singh



Source link

x