मेलबर्न में दूसरे दिन काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी टीम इंडिया? वजह जानकर बढ़ जाएगी Respect
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमें 5 मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आमने सामने हैं. इस टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम के खिलाड़ी बायें हाथ पर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे. इसके पीछे की वजह क्या है, हर कोई जानना चाहता है. देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का उम्र सबंधी दिक्कतों की वजह से गुरुवार को निधन हो गया. वह 92 साल के थे.उन्हें देर रात एम्स में भर्ती कराया गया, जहां रात 9:51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारत को इस मैच को हर हाल में जीतना जरूरी है. टीम इंडिया बॉक्सिंग डे टेस्ट को जीतकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रख सकती है.
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बायें हाथ पर काली पट्टी बांधकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री (Manmohan Singh) को श्रद्धांजलि दी. पूर्व प्राइम मिनिस्टर डॉ मनमोहन सिंह का बीती रात (26 दिसंबर) को निधन हो गया. क्रिसमस अगले दिन जो टेस्ट मैच खेला जाता है उसे बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाता है. इस बार बॉक्सिंग डे पर सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान भी टेस्ट मैच खेल रहा है. एक ओर जहां भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ रही है वहीं पाकिस्तान का सामना साउथ अफ्रीका से हो रहा है.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 400 के पार पहुंच चुका है
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. पहले दिन उसने 6 विकेट पर 311 रन बनाए थे. दूसरे दिन की शुरुआत उसकी ओर से पहले दिन के नाबाद लौटे बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और कप्तान पैट कमिंस ने की.दोनों के बीच 100 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया का पहली पारी में स्कोर 400 के पार पहुंच चुका है. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की ओर से 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े थे.
स्मिथ ने जड़ा 34वां टेस्ट शतक
स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर का 34वां शतक जड़ा. उन्होंने नीतीश रेड्डी की गेंद पर चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया. स्मिथ का भारत के खिलाफ टेस्ट में यह 11वां शतक है. दाएं हाथ के बल्लेबाज स्मिथ का बल्ला भारत के खिलाफ खूब चलता है.वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनके नाम अब 10 शतक हो गए हैं जबकि विराट कोहली 9 सेंचुरी के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
Tags: Dr. manmohan singh, IND vs AUS, IND vs AUS Boxing Day Test, India vs Australia, Manmohan singh
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 06:39 IST