मेहनत और समर्पण से सफलता की राह पर चला जा सकता हैः फुजैल सैयद
नई दिल्ली. कड़ी मेहनत और समर्पण का दूसरा कोई विकल्प नहीं है, इन दोनों ही मदद से ही सफलता की सीढ़ियां चढ़ी जा सकती हैं. लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राह की बाधाओं को मेहनत के जरिए ही पार किया जा सकता है. ये मानना है बॉडीबिल्डर फुजैल सैयद का. जल्द ही फुजैल देश की प्रतिष्ठित बॉडी बिल्डिंग प्रदर्शनी शेरू क्लासिक 2023 एक्सपो में अपने कौशल को प्रदर्शित करने जा रहे हैं.
शेरू क्लासिक में दुनिया भर के बॉडीबिल्डिंग के प्रति उत्साही लोगों को आकर्षित करता है. फुजैल दो श्रेणियों में भाग लेंगे. प्रतियोगिता के लिए उनकी तैयारी जनवरी से शुरू हो गई थी. इसके लिए फुजैल एक कठोर प्रशिक्षण व्यवस्था और सावधानीपूर्वक नियोजित आहार के साथ अपनी दिनचर्या चला रहे हैं. वे दिन के करीब 6 घंटे वर्कआउट कर रे हैं. फुजैल अमरावती में फिटनेस क्लब को अपना दूसरा घर मानते हैं.
शेरू क्लासिक 2023 एक्सपो के विजेताओं को आईएफडीबी प्रो कार्ड से सम्मानित किया जाएगा, जो बॉडीबिल्डिंग समुदाय के भीतर अत्यधिक मांग वाला पुरस्कार है. इस कार्ड को अर्जित करने से प्रतिभागी को किसी भी प्रो शो में प्रतिस्पर्धा करने का विशेषाधिकार मिलेगा, जहां वे अपने करियर को आगे बढ़ाते हुए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ मुकाबला करेंगे. इसके लिए फुजैल दृढ़ संकल्प के साथ काम कर रहे हैं.
.
FIRST PUBLISHED : January 17, 2023, 04:19 IST