मैं क्रिकेटर हूं एंटरटेनर नहीं… गंभीर ने अश्विन से क्यों कहा ऐसा? बोले- आखिरी दिन तक ऐसा ही करूंगा
गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बन सकते हैं गंभीर ने कहा कि वह क्रिकेटर हैं, एक्टर नहीं पूर्व ओपनर ने कहा कि लोग ग्राउंड पर जीतते हुए देखने के लिए आते हैं
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर की छवि एक आक्रामक खिलाड़ी के तौर पर रही है. गौतम मैदान के अंदर या बाहर हमेशा ‘गंभीर’ रहे हैं. हालांकि इसके लिए उन्हें आलोचना भी झेलनी पड़ी है लेकिन 2021 वर्ल्ड चैंपियन टीम के इस हीरो का कहना है कि वह जैसे है वैसे ही आजीवन रहेंगे. बाएं हाथ के पूर्व विस्फोटक ओपनर गंभीर ने आर अश्विन से बातचीत में कहा कि लोग मैदान पर टीम को जीतते हुए देखने के लिए आते हैं. बाकी चीजों से उनको कोई फर्क नहीं पड़ता. गंभीर इस समय कोलकाता नाइटराइडर्स के मेंटर हैं. उनके मार्गदर्शन में केकेआर ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर कर लिया है.
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आर अश्विन से कहा कि इस रवैये में कुछ भी गलत नहीं है. उन्होंने कहा कि फैंस उन्हें मुस्कुराते हुए देखने नहीं आते बल्कि क्रिकेट के मैदान पर जीत हासिल करते हुए देखने आते हैं. गौतम गंभीर ने अश्विन के यूट्यूब चैनल ‘कुट्टी स्टोरीज वद ऐश’ पर कहा, ‘ कभी-कभी लोग कहते हैं कि वह हंसता नहीं है. वह प्यार नहीं करता. वह हमेशा प्रखर रहता है. लोग मुझे मुस्कुराते हुए देखने नहीं आते. लोग मुझे जीतता हुआ देखने के लिए आते हैं. हम लोग इसी तरह के पेशे में हैं. मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता.’ गंभीर अपनी कप्तानी में केकेआर को दो बार चैंपियन बना चुके हैं. केकेआर गंभीर की अगुआई में 2012 और 2014 में आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है. उनका कहना है कि वह कोई अभिनेता नहीं हैं जो लोगों को एंटरटेन करें.
‘मैं क्रिकेटर हूं, एक्टर नहीं’
बकौल गौतम गंभीर,’ मैं कोई मनोरंजनकर्ता नहीं हूं. मैं कोई बॉलीवुड एक्टर नहीं हूं. और ना ही मैं कोई कॉरपोरेट हूं. मैं एक क्रिकेटर हूं और परफॉर्मिंग आर्ट में हूं. मेरा काम जीतकर ड्रेसिंग रूम में लौटना है. हैप्पी ड्रेसिंगरूम ही एक विनिंग ड्रेसिंगरूम है. मुझे इसका पूरा हक है कि मैं अपने अपने साथियों के लिए फाइट करूं. मेरा यह अधिकार है कि खेल की गरिमा को बनाए रखते हुए विरोधी टीम को हराने की कोशिश करूं. मैंने यही सीखा है. यदि मैं क्रिकेट से जुड़ा रहा तो जिंदगी के आखिरी दिन तक ऐसा ही करूंगा. इसमें कुछ भी गलत नहीं है.’
विराट कोहली से टकरा चुके हैं गौतम गंभीर
गौतम गंभीर जब इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते थे तब, मैदान पर कई खिलाड़ियों से उनकी नोकझोंक हुई है. आईपीएल 2023 के पिछले सीजन में गंभीर की विराट कोहली से भी विवाद हुआ था हालांकि अब दोनों साथ आ चुके हैं. गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच बन सकते हैं. बीसीसीआई ने हाल में गंभीर से भारतीय टीम के हेड कोच बनने के लिए उनकी इच्छा जानने के लिए संपर्क किया था लेकिन अभी तक इस बारे में ना तो गंभीर की ओर से और ना ही भारतीय बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक बयान आया है.
Tags: Gautam gambhir, R ashwin
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 20:55 IST