‘मैं लेडी कांस्टेबल हूं…’ वर्दी पहनकर खेत में घूम रही थी महिला, पुलिस ने टोका, हड़बड़ी में बिगड़ गया खेल – Up police caught woman saying i Lady Constable roaming in field in Saharanpur in cops uniform what happened next will surprise surely you bizarre news


सहारनपुर. उत्तर प्रदेश की सहारनपुर पुलिस ने एक फर्जी लेडी कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला की पहचान कायस्थवाडा निवासी पूजा पति शिवचरन के रूप में हुई. देवबंद थाना क्षेत्र में पूजा खुद को महिला हेड कांस्टेबल बताकर लोगों पर रौब जमाती थी. पूछताछ में पूजा ने बताया कि उसने टीवी सीरियल और क्राइम शो में पुलिस का काम देखा. वहीं से उसके मन में फर्जी लेडी कांस्टेबल बनने का आइडिया आया. उसने वर्दी पहननी शुरू की और लोगों को धमका कर वसूली करने लगी. क्षेत्र के लोगों से शिकायत मिलने पर देवबंद थाना पुलिस ने जांच शुरू की. इसी बीच महिला का चप्पल पहने हुए वसूली का वीडियो भी वायरल हुआ तो अधिकारी हैरान रह गए. हर थाने से महिला के बारे में जानकारी जुटाई गई. जांच में सामने आया कि महिला कहीं पर तैनात नहीं है.

पुलिस की टीम महिला की तलाश में जुट गई. महिला खेत में घूम रही थी, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया. गिरफ्तारी के बाद महिला ने अपनी कहानी सुनाई तो पुलिस भी हैरान रह गई.

मंगलवार को सहारनपुर पुलिस ने उसे पकड़ा था लेकिन उस समय महिला वर्दी में नहीं थी, इसलिए उसे छोड़ दिया था. बुधवार को पूजा पति के साथ पुलिस की वर्दी पहनकर राधा वल्लभ मंदिर दर्शन के लिए गई थी. इस दौरान वह अपने रास्ते में लोगों पर रौब झाड़ती रही. राधा वल्ल्भर मंदिर का एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें महिला नजर आई. महिला के तौर-तरीके देखकर हर कोई हैरान था. बाद में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया.

महिला ने बताया कि उसने बाजार से खाकी कपड़ा खरीदकर पुलिस की वर्दी तैयार करवाई थी. वर्दी पहनकर देवबंद क्षेत्र में घूमने लगी. लोगों को धमका कर पैसे वसूलने लगी.

एसपी सागर जैन ने बताया, ‘स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला पुलिस की यूनिफॉर्म में घूम रही है. सूचना पर थाना देवबंद पुलिस की ओर से जांच की गई तो एक महिला खेत में घूमते हुए मिली. महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस संबंध में प्रकरण भी दर्ज किया गया है.’

Tags: Saharanpur news, Shocking news, UP news



Source link

x