मैं शपथ लेता हूं/लेती हूं… आगरा में आखिर ऐसा क्‍या हुआ जो हर शख्‍स को दिलाई जा रही है शपथ… और क्‍यों?


आगरा : आगरा पुलिस ने पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर अभियान छेड़ दिया है. पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर अब आगरा पुलिस ने गाइड और इमारतों के आसपास के दुकानदारों को पाठ पढ़ाया है और दुकानदारों के साथ गाइडों को पर्यटकों की सुरक्षा को लिए शपथ दिलाई है. पुलिस का कहना है कि आगरा में पर्यटन व्‍यवसाय से जुड़े हर शख्‍स को यह शपथ दिलवाई जाएगी.

दरअसल, पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर आगरा पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. कोई भी पर्यटक आगरा में ताजमहल के अलावा अन्य इमारतों का दीदार करता है तो उनकी सुरक्षा करना पुलिस के साथ-साथ आगरा के हर एक व्यक्ति का काम है. इसी को लेकर यह शपथ दुकानदार और गाइडों को दिलाई गई. यह शपथ ताज सुरक्षा एसीपी अरीब अहमद के नेतृत्व में दिलाई गई.

यह शपथ दिलाई जा रही…

मैं……………. आगरा के पर्यटन व्यवसाय से जुड़ा होने के नाते ईश्‍वर को साक्षी मानकर यह शपथ लेता हूं.

1. सदा पर्यटक के हित को ध्यान में रखकर कार्य करूंगा.
2. कभी पर्यटक की सुरक्षा को खतरे में नहीं डालूंगा ना किसी और को डालने दूंगा.
3. पर्यटक को हमेशा सही सूचना उपलब्ध कराऊंगा और गलत सूचना देने वालों को अपनी पूरी शक्ति से रोकूंगा.
4. पर्यटक के साथ कभी धोखा धड़ी नहीं करूंगा और न कभी किसी और को करने दूंगा.
5. अपनी पूरी शक्ति से आगरा आने वाले पर्यटक की हरसंभव सहायता करूंगा.

आज दिनांक…………. को मैं यही शपथ लेता हूं.

Tags: Agra news, Uttar pradesh news



Source link

x