'मैं स्वाति मालीवाल, CM हाउस में मेरे साथ मारपीट हुई' : दिल्ली CM हाउस से आई इस कॉल की जांच में जुटी पुलिस



nna81ljg swati 'मैं स्वाति मालीवाल, CM हाउस में मेरे साथ मारपीट हुई' : दिल्ली CM हाउस से आई इस कॉल की जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से जुड़े सूत्रों ने आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) को लेकर दावा किया है कि  दिल्ली पुलिस को सुबह लगभग 9 बजे सिविल लाइन स्थित सीएम हाउस से एक के बाद एक 2 पीसीआर कॉल मिलीं. दिल्ली सीएम हाउस के अंदर से पुलिस को पीसीआर कॉल किया गया. कॉलर ने बताया कि मैं स्वाति मालीवाल बोल रही हूं, मेरे साथ मारपीट हुई, सीएम के पीएस विभव ने मेरे साथ मारपीट की है. पुलिस के मुताबिक- दो बार पीसीआर कॉल की गई.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक- पुलिस जब मौके पर पहुंची तो स्वाति नहीं मिलीं. पुलिस ने फोन किया तो कहा शिकायत बाद में देंगे. प्रोटोकाल के तहत दिल्ली पुलिस सीएम हाउस के अंदर नहीं जा सकती. पीसीआर कॉल की सच्चाई क्या है ये पुलिस पता लगाने में जुटी है.  पुलिस की अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. 

बता दें कि स्वाति मालीवाल की ओर से भी इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. वहीं विभव कुमार की बात करें तो वह अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक हैं. इन दावों पर बीजेपी के अमित वालवीय की ओर से भी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी गई है. उन्होंने एक्स पर लिखा है कि स्वाति मालीवाल का आरोप है कि दिल्ली के सीएम के पीए ने उनके साथ मारपीट की. दिल्ली सीएम हाउस से ये कॉल की गई. याद रखिए स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर चुप्पी साध रखी है. वह वास्तव में उस समय भारत में भी नहीं थीं और लंबे समय से भारत नहीं लौटी थीं.





Source link

x