मैच के दौरान दिल दहलाने वाली घटना, खिलाड़ी को आया हार्ट अटैक, मौत का वीडियो वायरल
मुंबई. पिछले कुछ सालों में अचानक युवाओं या अधेड़ उम्र के लोगों की मौत की घटना लगातार बढ़ी है. इन घटनाओं से खेल भी अछूता नहीं है. एक फुटबॉल खिलाड़ी की मैच के दौरान हार्ट अटैक से हुई मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. ताजा घटना मुंबई के पास पालघर जिले की है. 30 साल के एक शख्स की सोमवार को क्रिकेट खेलते हुए मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा की मृतक की पहचान नालासोपारा निवासी विजय पटेल के रूप में हुई हैं.
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा,’’ क्रिसमस ट्रॉफी टूर्नामेंट के तहत मैच खेलते समय रात करीब 11:30 बजे वह बीच मैदान पर गिर पड़ा. पुलिस को शक है की उसे दिल का दौरा पड़ा. सीपीआर से उसे बचाने की कोशिश की गई लेकिन नाकाम रही. हम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.’’
नोट: ये वीडियो आपकी विचलित कर सकता है।
क्रिकेट मैच में दिल दहलाने वाला दृश्य।
खिलाड़ी को पिच पर आया Heart Attack’
जालना, महाराष्ट्र।
नोट: सभी अपनी स्वास्थ्य का ध्यान रखें। pic.twitter.com/Rw1hw1sX6A— AI INDIA (@AIINDIA24) December 30, 2024