मोटापा नहीं, कब्ज से फूला रहता है पेट! खानें में शामिल करें ये सुपरफूड, आंत की सारी गंदगी आ जाएगी बाहर
दुनिया के अधिकतर लोगों की कब्ज से जुड़ी समस्या है. कब्ज के केस में पेट साफ नहीं हो पाता है. अगर इस समस्या को अनदेखा करने से कई समस्याएं हो सकती हैं. कब्ज से व्यक्ति का पेट फूला हुआ रहता है. इसे सही करने के लिए आपको अपने लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करने की जरूरत पड़ती है. सही डाइट से आपका पेट स्वस्थ्य हो सकता है. यह आपके पाचन के लिए फायदेमंद होगा जिससे आपका पेट आसानी से साफ हो सकेगा.
अगर कब्ज के लक्षणों की बात करें तो इस दौरान सूखा या गांठदार मल निकलता है, मल त्याग के दौरान दर्द का अनुभव होता है, आंतों को पूरी तरह से खाली करने में परेशानी होती है, भूख न लगना और पेट फूलने वाली दिक्कतें शामिल हैं. आइए जानते हैं इसे ठीक करने के उपाय…
डाइट में शामिल करने के लिए सबसे पहली और सबसे महत्वपूर्ण चीज है सब्जियां, जिनमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है. फाइबर मल को भारी बनाते हैं, जिससे पेट आसानी से साफ हो जाता है. फाइबर युक्त सब्जियों में ब्रोकोली, गाजर, फूलगोभी, पालक, चुकंदर, आलू, शकरकंद, बीन्स, मटर, करेला और अन्य सब्जियां शामिल हैं.
फाइबर युक्त प्लांट बेस्ड फूड आइटम्स जैसे फलियां जिनमें राजमा, दालें और यहां तक कि मटर भी शामिल हैं. ये सभी फाइबर का अच्छा स्रोत हैं और आपके आहार के पोषण संबंधी प्रोफाइल को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं.
कब्ज के लक्षणों को कम करने के लिए फल भी एक बेहतरीन विकल्प हैं. सेब, नाशपाती, अंगूर, ब्लैकबेरी, रास्पबेरी और आलूबुखारा जैसे फलों में पानी की मात्रा अधिक होती है और ये फाइबर से भरपूर होते हैं.
फाइबर का एक और अच्छा स्रोत साबुत गेहूं के उत्पाद हैं जिन्हें कच्चा या हल्का पकाकर खाया जा सकता है. इसमें साबुत गेहूं की रोटी, अनाज और पास्ता शामिल हैं जिन्हें नियमित रूप से खाने से मल त्याग में सुधार देखने को मिलता है.
इसके अलावा शरीर को हाइड्रेटेड रखना बहुत महत्वपूर्ण है. इसके लिए आपको पर्याप्त मात्रा में लिक्विड पदार्थ का सेवन करना चाहिए. खूब सारा पानी पीना और ताजे फलों का रस पीना इन लक्षणों को ठीक करने और कब्ज को रोकने में मदद करता है.
Tags: Food, Health, Health benefit
FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 19:39 IST