मोदी के हनुमान की हुंकार… कहा- जब तक चिराग जिंदा है ना… पीएम के बिहार दौरे को बताया गर्व की बात


पटनाः बिहार के जमुई जिले में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाई जा रही है. इस दौरान मंच पर एनडीए के कई नेता मौजूद रहे. हम पार्टी के प्रमुख जीतनराम मांझी और लोजपा (रा) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी मौजूद रहे. सीएम नीतीश कुमार भी मंच पर हैं. मंच से जनता को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने आरक्षण को लेकर बड़ा दावा किया. चिराग पासवान ने कहा, ‘जब तक चिराग जिंदा है, तब तक आरक्षण को कोई खतरा नहीं है.’

चिराग पासवान ने कहा, ‘लोग झूठा आरोप लगाते हैं की केंद्र की सरकार आएगी तो आरक्षण छिन लिया जाएगा. चिराग़ पासवान जिंदा है ना तो आरक्षण को ख़तरा है ना तो संविधान को ख़तरा है.’ इसके अलावा चिराग पासवान ने कहा, ‘आज ना सिर्फ़ जमुई बल्कि पूरे बिहार के लिए सम्मान की बात है. सात महीने में तीसरी बार पीएम जमुई पहुंचे हैं, ये बिहार और जमुई के लिए गौरव की बात है. बिहार के प्रति प्रधान मंत्री का विशेष लगाव रहता है. ये प्रधान मंत्री के दौरे से समझा जा सकता है. बिहार के लिए कई तोहफ़े दिए है प्रधान मंत्री ने. ये उन्हें प्यार को दर्शाता है बिहार के प्रति.’

FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 12:28 IST



Source link

x