मोबाइल की दुकान पर पहुंचा यूपी कांस्टेबल, SSP को लगी ‘कांड’ की भनक, तत्काल किया लाइन हाजिर – UP Police Constable who posted in Crime branch reaches Mobile shop extorted Rs 12000 from Shopkeeper shockingly in Etah suspended by SSP instantly
रविकांत शर्मा.एटा. एसओजी टीम के सिपाही मनोज कुमार को एसएसपी श्याम नारायण ने लाइन हाजिर कर दिया है. चौधरी पर दुकानदार से 12 हजार रुपये वसूलने का आरोप था. पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी ने कार्रवाई की. पूरा मामला थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव पवांस का है.
जानकारी के मुताबिक, एसओजी टीम के सिपाही मनोज कुमार मोबाइल की दुकान पर गए थे. इस दौरान सिपाही ने दुकानदार को धमकाया और कहा कि आपके पास चोरी के मोबाइल बरामद करने आया हूं. पीड़ित ने सिपाही से कहा कि हमारे यहां कोई चोरी का मोबाइल बेचा नहीं जाता है. सिपाही मनोज ने दुकानदार से कहा कि हमारे साथ चलो. दुकानदार को सिपाही कहीं ले गया जहां चोरी के फोन के मामले को रफा-दफा करने के लिए 15 हजार रुपये मांगे. जब दुकानदार ने बोला की सर मेरे पास इतने पैसे नहीं है तो 12 हजार में डील फाइनल हुई. सिपाही पीड़ित को बीच रास्ते में छोड़कर जाने लगा. पीड़ित के जेब में एक पैसा नहीं बचा था तो सिपाही ने फोन पे से 50 रुपये उसे दिए.
पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई. पीड़ित ने आपबीती मीडिया के सामने रखी. पीड़ित ने एसएसपी ऑफिस में जाकर सिपाही की शिकायत की. पूरी घटना के बारे में बताया. बताया कि बिना नंबर प्लेट की कार से सिपाही आए थे. मामले एसएसपी श्याम नारायण सिंह के पास पहुंचा. एसएसपी ने मनोज कुमार सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया. इस मामले की जांच सीओ सिटी अमित कुमार राय को सौंप दी. मामले की जांच की जा रही है. जांच आने के बाद सिपाही के विभागीय कारवाई की जाएगी.
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 24:21 IST