मोहम्मद सिनवार कौन है? जो अब बनेगा हमास का नया चीफ! सामने आ गई पूरी कुंडली


गाजा. हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत के एक दिन बाद, मारे गए फिलिस्तीनी नेता के छोटे भाई मोहम्मद सिनवार का नाम इजरायल के खिलाफ जंग में हमास के चीफ करने के लिए सबसे बड़े दावेदार के रूप में उभरा है. इजरायली सुरक्षा अधिकारियों का मानना है कि मोहम्मद सिनवार को हमास का नया नेता बनाया जाएगा. जबकि याह्या सिनवार के डिप्टी खलील अल-हय्या राजनीतिक जिम्मेदारियां संभालेंगे.

मोहम्मद सिनवार कौन है?
द जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 1975 में खान यूनिस शरणार्थी शिविर में जन्मे, हमास चीफ याह्या सिनवार के छोटे भाई और उनका परिवार 1948 में अश्कलोन के पास एक गांव से भागकर दक्षिणी गाजा पट्टी में बस गए थे. इजरायली मीडिया के मुताबिक मोहम्मद सिनवार के अपने बड़े भाई के साथ पारिवारिक संबंधों ने आतंकी संगठन के भीतर उसकी स्थिति को मजबूत किया.

शुरुआत से ही मिला महत्व
एक इजरायली वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि हमास में अपने करियर की शुरुआत से ही मोहम्मद ने वरिष्ठ कमांडरों के साथ काम किया, शुद्ध आतंकवाद की सांस ली और जीया. उन्होंने कहा कि शुरू में अपने पारिवारिक संबंधों के कारण उसे असर मिला, लेकिन उनकी परिचालन क्षमताओं, क्रूरता, कौशल और सैन्य रणनीति की समझ को पहचान मिलने में ज़्यादा समय नहीं लगा.

केंद्रीय लक्ष्य
मोहम्मद सिनवार पर बचपन से ही नजर रखने वाले इजरायली अफसरों ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं के साथ काम करने और उसके भाई को इजरायल में कैद किए जाने ने उसके केंद्रीय लक्ष्य को और मजबूत किया. मोहम्मद सिनवार ने अपहरण को अंजाम देने के साथ ही अन्य सुरक्षा कैदियों की भी केवल हत्या के मकसद से हत्या की. हालांकि इसका पता नहीं था, लेकिन इजरायली मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक फिलिस्तीनी संगठन हमास के हमले से युद्ध शुरू होने से पहले हमास के किसी भी अन्य वरिष्ठ सरगना की तुलना में मोहम्मद सिनवार के खिलाफ अधिक टारगेटेड हत्याओं की कोशिश की गई थी.

Hamas Israel War: गाजा में रुकेगी बमबारी… बाइडन बोले-बहुत हो चुका, नेतन्‍याहू ने रखी शर्त, मगर हमास का क्‍या प्‍लान?

मोहम्मद सिनवार पर कई वार विफल
पूर्व इजरायली सुरक्षा अधिकारी ने द जेरूसलम पोस्ट को बताया कि मोहम्मद सिनवार न केवल हमास के सैन्य विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता था, बल्कि उसने इस प्रक्रिया के कई चरणों में एक बड़ी और असरदार भूमिका भी निभाई. अधिकारी ने कहा कि यह कोई संयोग नहीं है कि पिछले दो दशकों में उनके घर को कई बार नष्ट किया गया है. उन्हें खत्म करने के लिए किए गए ऑपरेशन विफल रहे.

Tags: Hamas attack on Israel, Israel, Israel air strikes, Middle east



Source link

x