यमुना के पानी को लेकर दिल्ली और हरियाणा में छिड़ा युद्ध, जानें किन शहरों की नदियां हैं सबसे ज्यादा साफ

[ad_1]

<p>दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले यमुना नदी को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. दरअसल दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि यमुना में हरियाणा सरकार ने जहर मिलाया है. जिसके बाद हरियाणा सरकार इस मामले को लेकर कोर्ट पहुंची है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि देश में कौन सी नदियां सबसे अधिक स्वच्छ हैं. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.</p>
<h2>क्या है मामला?&nbsp;</h2>
<p>दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि यमुना में हरियाणा सरकार ने जहर मिलाया है. इससे पहले हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बुधवार को बताया था कि अरविंद केजरीवाल के यमुना में जहर मिलाने के आरोप में हरियाणा सरकार ने केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है. राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि केजरीवाल ने गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है.</p>
<h2>राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी पीते हैं यही पानी</h2>
<p>हरियाणा सरकार का कहना है कि अरविंद केजरीवाल के बयान से जनता में दहशत फैल सकती है. मंत्री विपुस गोयल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि यमुना में हरियाणा सरकार ने जहर मिलाया है, जबकि प्रधानमंत्री भी कहते है कि वे यमुना का पानी पीते हैं. राष्ट्रपति भी इस पानी को सेवन करती हैं, तो क्या हरियाणा जहरीला पानी देगा. हरियाणा सरकार उन्हें इसके लिए बिल्कुल माफ नहीं करेगी.&nbsp;</p>
<h2>देश की ये नदियां साफ</h2>
<p>अब सवाल ये है कि देश की कौनसी नदियां सबसे अधिक साफ हैं. बता दें कि मेघालय की उमनगोट नदी को सबसे साफ नदी कहा जाता है. इस नदी के नीचे आप सारे पत्थर देख सकते हैं. बता दें कि इस क्षेत्र में औद्योगीकरण बहुत कम है और यहां के लोग नदी के पानी को प्रदूषित नहीं करते हैं. बता दें यह नदी मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में स्थित है. जिसे ‘खड़ौं नदी’ भी कहा जाता है.</p>
<h2>ये हैं स्वच्छ नदियां</h2>
<p>राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच में स्थित चंबल नदी को भी स्वच्छ नदियों में एक माना जाता है. इसके अलावा तीस्ता नदी भी साफ है, ये 309 किलोमीटर लंबी नदी है. खास बात ये है कि ये नदी सिक्किम को पश्चिम बंगाल से अलग करती है. असम की बह्मपुत्र नदी भी साफ नदियों में एक है. बता दें कि ये दुनिया की सबसे चौड़ी नदी भी है. भारत और म्यांमार के बीच बहने वाले अंतरराष्ट्रीय सीमा तुईपुई नदी भी बहुत साफ है. इसके अलावा भी भारत में कई नदियां हैं, जो बेहद स्वच्छ हैं.</p>
<p>ये भी पढ़ें:<a href="https://www.abplive.com/gk/these-national-symbols-tricolor-and-ashoka-pillar-cannot-be-installed-in-your-car-or-home-you-may-face-fine-of-lakhs-and-jail-2872850">अपनी कार या फिर घर पर नहीं लगा सकते हैं ये राष्ट्रीय प्रतीक, लाखों का जुर्माना और हो सकती है जेल</a></p>

[ad_2]

Source link

x