यमुनोत्री में फिसला पैर, जख्मी होकर पहुंचे अस्पताल, बाबा केदार के दर्शन की ख्वाहिश रही अधूरी Indore devotee also dies in Char Dham were injured after slipping


इंदौर. चार धाम यात्रा में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने के कारण जाम की स्थिति बन गई है. कई घंटों से श्रद्धालु करीब 50 किमी लंबे जाम में ठंडी के बीच फंसे हुए हैं. इसी बीच दस श्रद्धालुओं की अलग-अलग कारणों से मौत हो चुकी है, जिनमें इंदौर के भी श्रद्धालु शामिल हैं.

चारधाम यात्रा शुरू हुए अभी एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ, लेकिन इस एक हफ्ते के भीतर ही चारधाम की व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई. लाखों की भीड़ पहुंचने के कारण चारधाम में जाम जैसे हालात पैदा हो गए हैं. श्रद्धालु और उनकी गाड़ियां जगह-जगह फंसी हुई हैं. लोग कई-कई घंटों तक जाम में फंसे हुए हैं और सड़कों पर रात बिताने को मजबूर हैं.

अब तक 10 की मौत
यात्रा के दौरान अब तक हार्ट अटैक व हादसों में 10 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें इंदौर के गांधी नगर निवासी राम प्रसाद (51) पिता कन्हैया लाल का नाम भी सामने आ रहा है. वे मंगलवार शाम को यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भैरव मंदिर के पास फिसलकर घायल हो गए थे. बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई. वहीं दक्षा बेन पटेल (68) पत्नी घनश्याम पटेल निवासी अहमदाबाद गुजरात को सवा छह बजे यमुनोत्री से लौटते वक्त सांस लेने में दिक्कत हुई और वह बेहोश हो गईं, बाद में उनकी मौत हो गई. बद्रीनाथ धाम में भी एक और यात्री की मौत हुई है.

बिगड़े हालात, श्रद्धालु परेशान
चार धाम यात्रा पर जितनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं, उसका अंदाजा स्थानीय प्रशासन को नहीं था. लाखों श्रद्धालुओं के वहां पहुंचने के कारण हालात बिगड़ गए हैं और श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं. वहीं ठंड भरी रातों में उन्हें सड़क पर परेशानी के बीच समय निकालना पड़ रहा है. जाम में फंसने के कारण न तो खाना मिल पा रहा है और न ही पानी मिल पा रहा है.

Tags: Char Dham, Char Dham Yatra, Indore news, Latest hindi news, Local18, Mp news



Source link

x