यहां मेहमानों से मिले बिना ही शादी के दिन भाग जाते हैं दूल्हा-दुल्हन, अनोखा है रिवाज 



<p style="text-align: justify;">शादियों का सीजन फिर से शुरू होने वाला है. अब शादी हो और अजीबोगरीब रिवाज न हो, तो यह हो ही नहीं सकता. कई रिवाज तो ऐसे होते हैं, जिन्हें सुनकर लोग सिर पीट लेते हैं. भारत की ही बात कर लें तो अलग-अलग राज्य में शादी की अलग-अलग परंपराएं हैं. हालांकि, एक रिवाज कॉमन है, वह है-जूता चुराई. शादी वाले दिन दूल्हे की सालियां उसका जूता चुरा लेती हैं और जब तक अच्छा-खासा सौदा हो न जाए, तब तक जूता वापस नहीं मिलता. हालांकि, यह परंपरा काफी हंसी-खुशी के माहौल में होती है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">ऐसी ही कई अजीब परंपराएं शादी से जुड़ी होती हैं, जिन्हें शुभ माना जाता है. सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में शादी से जुड़ी अजीब परंपराएं और रिवाज हैं. कहीं बर्तन तोड़ने का तो कहीं भाग जाने का. सबसे अजीब तो दूल्हे-दुल्हन के साथ बैठकर शराब पीने का है. आज हम आपको वेनेजुएला में होने वाली शादियों के ऐसा ही एक अजीब रिवाज के बारे में बताएंगे.&nbsp;<br />&nbsp;<br /><strong>शाही में नहीं दिखते दूल्हा-दुल्हन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वेनेजुएला में शादी के बाद एक अनोखी परंपरा निभाई जाती है. यहां अगर आप किसी शादी में गए तो शायद आपको दूल्हा-दुल्हन ही देखने को न मिलें. चौंकिएगा नहीं, भारत की तरह यहां भी खूब सारे मेहमानों को शादी पर इनवाइट भेजा जाता है. जब मेहमान शादी में पहुंचते हैं तो उन्हें वहां दूल्हा-दुल्हन ही नहीं दिखते. सुनने में तो यह बड़ा अजीब लगता है, लेकिन यहां के लोग इसे शुभ मानते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>भाग जाते हैं दूल्हा-दुल्हन </strong></p>
<p style="text-align: justify;">वेनेजुएला की इस परंपरा के तहत शादी वाले दिन दूल्हा-दुल्हन को एकसाथ भागना होता है. दरअसल, जब मेहमान शादी में पहुंचते हैं तो उनका काफी स्वागत सत्कार किया जाता है. जिस तरह हम मेहमानों को सम्मान के साथ बुलाते हैं वैसे ही उन्हें विदा भी करना होता है, लेकिन वेनेजुएला में ऐसा नहीं होता. यहां नवविवाहित जोड़ा अपने मेहमानों को बगैर अलविदा कहे शादी समारोह से चुप-चाप चला जाता है. हालांकि, इसका लोग बुरा भी नहीं मानते. यहां ऐसा माना जाता है कि यह परंपरा नवविवाहित जोड़ी के जीवन में सौभाग्य लाती है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/how-sunita-williams-struggles-with-loneliness-on-iss-know-how-nasa-works-on-this-2865540">ISS पर अकेलेपन से कैसे जूझती हैं सुनीता विलियम्स, इससे निपटने के लिए क्या इंतजाम करता है NASA?</a></strong></p>



Source link

x