यहां सजती है रोटियों की मंडी, इस भाव बिकती है गोल-गोल रोटी, खरीदने के लिए लगती है कुंवारों की भीड़


भारत में खाने-पीने के शौकीनों की कमी नहीं है. यहां चाइनीज से लेकर इटालियन खाने तक के प्रेमी हैं. तभी तो चौमिन हो या पिज्जा, यहां सड़कों से लेकर रेस्त्रां तक में आपको हर आइटम मिल जाएगा. भले ही भारतीय कितना भी चिल्ली चौमिन खा लें, उनका मन तो रोटी सब्जी से ही भरता है. चौमिन शायद हर कोई बना ले, लेकिन गोल रोटियां बनाना एक कला है.

बाहर में रहने वाले स्टूडेंट्स या नौकरी के सिलसिले में घर से दूर रह रहे लोगों के लिए रोटी बनाना एक मुश्किल काम है. सब्जी तो कोई भी ऑनलाइन देखकर बना ले लेकिन गोल रोटियां बनाना एक कला है जो प्रैक्टिस से ही आता है. ऐसे लोगों के लिए वरदान है प्रयागराज की ये मंडी. जी हां, हम बात कर रहे हैं रोटियों की मंडी की. यहां आपको गोल-गोल बनी बनाई रोटी मिल जाएगी. इस मंडी में रोटी खरीदने दूर-दूर से स्टूडेंट्स और बैचलर्स आते हैं.

ऐसे सजती है मंडी
रोटियों की ये मंडी सजती है प्रयागराज के कर्नल गंज, एटीएम चौराहे के पास सजती है ये मंडी. इसमें सात से आठ दुकानें ऐसी है, जहां सिर्फ रोटियां बनाकर बेची जाती है. इन दुकानों पर आपको तीन रुपए में एक तो दस में चार रोटियां भी मिल जाएगी. इस चौराहे पर हर दिन वैसे लोगों की भीड़ लगी रहती है जो घर से दूर रह रहे हैं और गोल रोटियां नहीं बना पाते. ऐसे में घर पर दाल या सब्जी बनाकर वो यहीं से रोटी पैक करवाकर ले जाते हैं.

FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 13:51 IST



Source link

x